Imam Ul Haq Return In Pakistan Squad: टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है. जिसके लिए पीसीबी ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट का 'भविष्य' कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज अब्दुला शफीक को मौका नहीं मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में शफीक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. शायद इसी वजह से चयनकर्ताओं ने आगामी सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ औपचारिकता भर बचे टेस्ट सीरीज के लिए इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक को फिर से पीसीबी की तरफ से बुलावा मिला है. इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 46 पारियों में 37.33 की औसत से 1568 रन निकले हैं. इमाम के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है.
🚫 Still no Shaheen Afridi
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2025
❌ Abdullah Shafique dropped
✅ Imam-ul-Haq recalled
🛏️ Jamal, Abbas, Hamza, Naseem rested
🌀 Sajid Khan, Abrar Ahmed return
🆕 Uncapped Mohammad Hurraira, Rohail Nazir, Kashif Ali included
Thoughts, Pakistan fans? #PAKvWI pic.twitter.com/2jCltDp3SB
चोट की वजह से सैम अयूब भी चूके
आगामी सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज सैम अयूब को भी पाकिस्तानी बेड़े में जगह नहीं मिली है. पीसीबी चाहती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं. इसी मकसद के तहत उन्हें आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने अफ्रीका दौरे पर गए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में से केवल आठ खिलाड़ियों को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. जिसमें कप्तान शान मसूद के अलावा उप कप्तान सऊद शकील, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा का नाम शामिल है.
17 जनवरी से शुरू होगा मुकाबला
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 जनवरी 2025 से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से 21 जनवरी और दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. दोनों ही मैच मुल्तान में आयोजित किए जाएंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम:
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान और सलमान अली आगा.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने 10 साल से चले आ रहे अनचाहे शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ा, आखिरी मुकाबले में मिली 140 रन से जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं