विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2014

सचिन तेंदुलकर के दावों से ग्रेग चैपल का इनकार, कहा, राहुल द्रविड़ को नहीं हटाना चाहता था

सचिन तेंदुलकर के दावों से ग्रेग चैपल का इनकार, कहा, राहुल द्रविड़ को नहीं हटाना चाहता था
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर द्वारा अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' में उन पर लगाए आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने राहुल द्रविड़ को कप्तानी से हटाकर सचिन को कप्तान बनवाने के बारे में कभी नहीं सोचा।

उल्लेखनीय है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शीघ्र प्रकाशित होने जा रही अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' में पूर्व कोच ग्रेग चैपल की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें ऐसा 'रिंगमास्टर' बताया है, जो अपने आइडिया दूसरों पर थोपा करता था। सचिन तेंदुलकर ने आत्मकथा में कई सनसनीखेज़ खुलासे भी किए हैं, जिनमें से एक है कि ग्रेग चैपल वर्ष 2007 के क्रिकेट वर्ल्डकप से पहले राहुल द्रविड़ को हटाकर उन्हें कप्तान बनाना चाहते थे।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि ग्रेग चैपल एक बार उनके घर आए थे, और बातों ही बातों में उन्होंने कहा, "हम लोग साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट पर वर्षों राज करते रह सकते हैं... मुझे राहुल द्रविड़ से कप्तानी की बागडोर लेने में मदद करो... मैं हैरान रह गया... मेरे साथ ही बैठी (मेरी पत्नी) अंजलि भी बेहद हैरान थी..." देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से नवाज़े गए सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा के अनुसार, "मैं सकते में था... वर्ल्डकप शुरू होने में कुछ ही महीने बचे थे... कोच के मन में कप्तान के प्रति कोई सम्मान नहीं था..."

अब क्रिकेट से जुड़ी वेबसाइट cricket.com.au से बातचीत में ग्रेग चैपल ने कहा, "मैं वाकयुद्ध शुरू नहीं करना चाहता, लेकिन इतना साफ कहना चाहूंगा कि भारतीय कोच के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान मैंने कभी राहुल द्रविड़ के स्थान पर सचिन को लाने के बारे में नहीं सोचा था... इसीलिए मुझे किताब में किए गए दावों को पढ़कर बहुत हैरानी हुई..."

ग्रेग चैपल ने कहा, "उन सालों में मैं सिर्फ एक बार सचिन तेंदुलकर के घर पर गया था, और वह भी हमारे फिज़ियो तथा एसिस्टेंट कोच के साथ, जब सचिन अपनी चोट से उबर रहे थे, और यह उस वक्त से कम से कम 12 महीने पहले का वक्त था, जिसके बारे में किताब में दावा किया गया है... हमारी दोपहर काफी अच्छी गुज़री थी, लेकिन कप्तानी को लेकर कतई कोई ज़िक्र नहीं हुआ था..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रेग चैपल, सचिन तेंदुलकर, प्लेइंग इट माई वे, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा, भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया का कोच, Greg Chappell, Sachin Tendulkar, Playing It My Way, Rahul Dravid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com