
- लीजेंड्स लीग में गंभीर की टीम बनी चैंपियन
- इंडिया कैपिटल ने 104 रन से भीलवाड़ा किंग्स को हराया
- रॉस टेलर बने प्लेयर ऑफ द मैच
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए खेले गए लीजेंड्स लीग के फाइनल में बुधवार को गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स ने इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराकर टाइटल पर कब्ज़ा कर लिया है.
मैच में इंडिया कैपिटल की तरफ से रॉस टेलर ने बहरीन पारी खेली. कहा जा सकता है इस मैच में गौतम गंभीर इरफान पठान पर भारी पड़े. रॉस टेलर को प्लेयर ऑफ़ मैच घोषित किया गया. टेलर ने इंडिया कैपिटल के लिए 41 गेंदों में शानदार 82 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और आठ छक्के जड़े. वहीं मिचेल जॉनसन और एश्ले मार्श ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली.
इंडिया कैपिटल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 211 रन बनाए. जवाब में इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स 18.2 ओवर में 107 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. भीलवाड़ा की तरफ से शेन वॉटसन ही संघर्ष करते हुए नज़र आए. बाकी के बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
IND vs SA 1st ODI: पहले वनडे मैच में बारिश डाल सकती है खलल , लखनऊ में हुई है ज़ोरदार बारिश
India Vs South Africa 1st ODI : जानें कब, कैसे और कहां देख पाएंगे पहला मुकाबला
टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया ऑस्टेलिया हुई रवाना, देखिए विराट-रोहित-सूर्या का डैशिंग Look
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं