विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2021

रमीज राजा ने बतायी वजह कि क्यों पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकती

बता दें कि इमरान ने सोमवार को रमीज राजा के साथ मुलाकात की थी. एहसान मनि का कार्यकाल अगस्त 25 को खत्म हो रहा है, लेकिन उन्हें संभवत: उनके कार्यकाल को तीन की जगह एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड साल के आखिर में पाकिस्तान दौरे पर आएंगे. वर्तमान में पाकिस्तान की टीम विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेल रही है. 

रमीज राजा ने बतायी वजह कि क्यों पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकती
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा
लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा (Ramiz Raza) ने कहा है कि हालिया समय में बाबर बाजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम तीनों फॉर्मेंटों में रैंकिंग में बहुत ही अस्थिर रही है. और यह साबित करता है कि यह पाकिस्तान टीम  किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकती. बता दें कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द ही पीसीबी के नए सीईओ की नियुक्ति के बारे में फैसला लेंगे और रमीज राजा के नए सीईओ बनने के पूरे आसार हैं. 

राजा ने एक बेवसाइट से बातचीत में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से पिछले दिनों मुलाकात करके उन्हें एक रोडमैप दिखाया कि कैसे पाकिस्तानी क्रिकेट को आगे ले जाया जा सकता है. यह पूरी तरह से क्रिकेट केंद्रित आधारित विमर्श था. मैंने उन्हें बताया पाकिस्तान क्रिकेट किस समस्या और चुनौतियों का सामना कर रही है. मैंने बताया कि समग्र प्रदर्शन को सुधारने के लिए क्या संभावित कदम उठाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि पीएम ने मुझे बुलाया और मेरी बात सुनी. इमरान देश की क्रिकेट की दशा को लेकर चिंतित हैं.

विराट के बचपन के कोच ने कोहली के बारे में कही यह अहम बात

राजा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रदर्शन में बहुत ही ज्यादा अस्थिरता रही है. और ईमानदारी की बात यह है कि हर फॉर्मेट में उसकी रैकिंग बताती है कि पाकिस्तान टूर्नामेंटों के फाइनल में जगह नहीं बना सकता. केवल इतने आसार भर हैं कि पाक टीम टी20 फॉर्मेट का सेमीफाइनल खेल सकती है और जहां तक वनडे और टेस्ट का सवाल है, तो यह टीम पूल स्टेज से आगे नहीं जा सकती. इसलिए मैंने तमाम बातों से प्रधानमंत्री को अवगत करा दिया है. हमारी मुलाकात बहुत ही अच्छी रही और यह निर्णय उन्हें लेना है कि आगे कैसे बढ़ना है. 
 

क्या सूर्यकुमार यादव को मिलेगा तीसरे टेस्ट में मौका, यह है भारत की संभावित XI

बता दें कि इमरान ने सोमवार को रमीज राजा के साथ मुलाकात की थी. एहसान मनि का कार्यकाल अगस्त 25 को खत्म हो रहा है, लेकिन उन्हें संभवत: उनके कार्यकाल को तीन की जगह एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड साल के आखिर में पाकिस्तान दौरे पर आएंगे. वर्तमान में पाकिस्तान की टीम विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेल रही है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: