विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

विराट कोहली ने बेटी वामिका के साथ शेयर की क्यूट सी तस्वीर, देखकर दिल हार बैठे फैन्स

Virat Kohli Vamika Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli)ने बेटी वामिका (Vamika Kohli) के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीर शेयर कर कोहली ने दिल की इमोजी शेयर की है.

विराट कोहली ने बेटी वामिका के साथ शेयर की क्यूट सी तस्वीर, देखकर दिल हार बैठे फैन्स
Vamika Kohli: तस्वीर ने जीता दिल

Virat Kohli Vamika Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli)ने बेटी वामिका (Vamika Kohli) के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीर शेयर कर कोहली ने दिल की इमोजी शेयर की है. तस्वीर पर क्रिकेटरों के भी कमेंट आ रहे हैं. हरभजन सिंह ने भी इस प्यारी सी तस्वीर पर दिल की इमोजी शेयर की है. फैन्स भी इस तस्वीर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.  बता दें कि कि पिछले मैच में आरसीबी को लखनऊ से 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. कोहली ने 44 गेंद पर 61 रन बनाए थे. वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 79 रन की पारी खेली थी. पहले खेलते हुए आरसीबी ने 212 का स्कोर बनाया था, वहीं, लखनऊ ने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर एक विकेट से मैच जीत लिया था. 

वहीं, दूसरी ओर निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 15 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया था. पूरन आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं. वहीं, इस आईपीएल में पूरन के द्वारा जमाया गया अर्धशतक सबसे तेज अर्धशतक है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com