विज्ञापन

बच्ची के गले में फंसी च्यूइंग गम, थमने लगी सांस, फिर जो हुआ उसने सबका दिल जीत लिया

केरल के कन्नूर यदि बच्‍ची को सही समय पर मदद न मिलती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस बच्‍ची के गले में च्यूइंग गम फंस गई थी.

बच्ची के गले में फंसी च्यूइंग गम, थमने लगी सांस, फिर जो हुआ उसने सबका दिल जीत लिया
बच्‍ची को सही समय पर मदद न मिलती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी
  • केरल के कन्नूर जिले के पझैयांगड़ी क्षेत्र में बच्ची के गले में च्यूइंगगम फंसने से उसकी सांसें रुकने लगीं.
  • सड़क पर साइकिल चलाती बच्ची ने मदद के लिए पास खड़े युवाओं को आवाज लगाई और अपनी जान बचाने की गुहार लगाई.
  • युवाओं ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू कर बच्ची की पीठ थपथपाई जिससे च्यूइंगगम उसके गले से निकल गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कन्नूर:

एक आठ साल की बच्‍ची सड़क पर साइकिल चला रही थी. अचानक उसके गले में च्यूइंग गम फंस गई और उसकी सांसें थमने लगीं. बच्‍ची की थमती सांसों को देख वहां मौजूद लोगों घबरा गए. घटना केरल के कन्नूर जिले के पझैयांगड़ी क्षेत्र के पल्लिकारां की है. जहां एक च्यूइंग गम बच्‍ची के लिए आफत बन गई. लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और मासूम बच्ची की जान बचा गई. अगर थोड़ी भी देरी होती, तो बच्‍ची की जान जा सकती थी. मासूम बच्‍ची के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में बच्‍ची साइकिल पर सड़क के किनारे खड़ी नजर आ रही है. साइकिल पर खड़े-खड़े ही वह च्यूइंग गम खा रही है. कुछ ही देर बाद अचानक च्यूइंग गम उसके गले में फंस गई. बच्‍ची की सांसें रुकने लगीं. ऐसे में बच्ची बेहद घबरा गई और वह तुरंत पास ही खड़े लोगों के पास मदद मांगने पहुंच गई. बच्‍ची ने युवाओं को आवाज लगाई- अंकल, अंकल मुझे बचा लो. बच्‍ची के पास खड़े लोग आपस में कुछ बातें कर रहे थे. लेकिन जब उन्‍होंने बच्‍ची को मदद मांगते देखा, तो वे तुरंत एक्टिव हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

युवाओं ने बिना देर किए बच्‍ची को प्राथमिक उपचार शुरू किया. बच्ची को सहारा देकर उसकी पीठ थपथपाना शुरू कर दिया. युवाओं की तत्परता रंग लाई और कुछ देर में बच्ची के गले से च्यूइंग गम निकल गई. इसके बाद बच्ची ने राहत की सांस ली और उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई. साथ ही वहां मौजूद लोगों की भी जान में जान आई. इस घटना के बाद बच्ची के परिवारवालों ने आसपास के लोगों ने उन युवाओं की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर भी बच्‍ची की जान बचाने वाले लोगों की जमकर तारीफ हो रही है. 

ये भी पढ़ें :- जापान में लोग खाते हैं केकड़े वाला पापड़, ऐसे होता है तैयार, Video देख यूजर्स बोले- ये तो जापानी खाखरा है!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com