Faf Du Plessis MADNESS: SA20, 2024 के 23वें मैच में जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने MI Cape Town की टीम को 10 विकेट से हरा दिया. दरअसल, बारिश से प्रभावित मैच में जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम को 8 ओवर में 98 रन का लक्ष्य मिला था. बारिश के कारण जॉबर्ग सुपर किंग्स को नया लक्ष्य दिया गया था. जिसे फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) वाली टीम ने 5.4 ओवर में 98 रन बनाकर मैच को जीत लिया. दरअसल, MI केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी की थी और 8 ओवर में 80 रन बनाए, तभी बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा था. ऐसे में फिर Joburg Super Kings को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 8 ओवर में 98 रन का लक्ष्य मिला, जो मुश्किल नजर आ रही थी. जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की जिसने मैच का रूख पल भर में ही बदल कर रख दिया.
WHAT A RUN CHASE JOBURG SUPER KINGS 🤯 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 29, 2024
JSK chases down 98 runs from just 5.4 overs - Faf Du Plessis 50*(20) & Du Plooy 41*(14) are the heroes in chase against MI Capetown in SA20 - A classic game. pic.twitter.com/XqKwrSU5Xs
THE MADNESS OF FAF DU PLESSIS...!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 30, 2024
He smashed unbeatan 50* runs from 20 balls including 4 fours and 3 sixes for Joburg Super Kings and they chased down 98 runs in 5.4 overs in SA20 - Captain Faf leads from the front. pic.twitter.com/Xp2cJAiv1e
फाफ ने ल्यूस डु प्लोय के साथ मिलकर 5.4 ओवर में 98 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. एक ओर जहां फाफ ने बल्ले से गदर मचाते हुए केवल 20 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं ल्यूस डु प्लोय ने 14 गेंद पर 41 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. फाफ ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए तो वहीं ल्यूस डु प्लोय ने 4 छक्के और 2 2 चौके लगाकर सुपरकिंग्स टीम को धमाकेदार जीत दिला दी. दोनों ने मिलकर 34 गेंद पर 98 रन बटोरे जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. यानी दोनों बल्लेबाजों ने बाउंड्री से 66 रन बटोरे.
Joburg Super Kings Chased 98 Runs in 5.4 Overs 💛 20 Balls Fifty By Captain Faf Du Plessis and 14 Balls 41 By Leus Du Plooy 💛
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) January 29, 2024
4 Points + 1 Bonus Point = 5 Points For Joburg Super Kings 💛 pic.twitter.com/9DbPfALU6S
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन
IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका
JOBURG SUPER KINGS 98 RUNS FROM JUST 5.4 OVERS. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2024
- Madness from Faf Du Plessis & Du Plooy...!!!!pic.twitter.com/M1t9aqaG0x
39 साल की उम्र में भी तहलका
FAF DU PLESSIS की उम्र 39 साल है लेकिन इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग में कोई कमी नहीं है. जिस अंदाज में उन्होंने साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग में कमाल की फील्डिंग और बल्लेबाजी की है उसने आरसीबी के फैन्स को जरूर झूमने का मौका दिया होगा. वहीं, इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. ऐसे में फाफ टी-20 लीग में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिससे अब साउथ अफ्रीकी बोर्ड फाफ से टी-20 वर्ल्ड कप को लेकरबात कर सकता है. कुछ दिन पहले फाफ ने भी यह संदेश दिया था कि यदि बोर्ड उन्हें टीम में आने को कहता है तो उनका ऑफर वो स्वीकार कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं