विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

क्यों बेन स्टोक्स के कैच लेने के बाद भी स्टीव स्मिथ को 'NOT OUT' करार दिया गया, ICC ने किया खुलासा

Ben Stokes catch video viral: एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पांचवें टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी कर ली. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.

क्यों बेन स्टोक्स के कैच लेने के बाद भी स्टीव स्मिथ को 'NOT OUT' करार दिया गया, ICC ने किया खुलासा
क्यों नहीं हुए स्टीव स्मिथ आउट, आईसीसी ने बताया

Ben Stokes catch video viral: एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पांचवें टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी कर ली. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. बता दें कि टेस्ट मैच के आखिरी दिन स्टीव स्मिथ (Ben Stokes' catch Steve Smith)  का कैच बेन स्टोक्स ने लपका था लेकिन जश्न मनाने के क्रम में उनसे यह कैच छूट गया था. हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 66वें ओवर में मोईन अली  की गेंद को खेलने के क्रम में स्मिथ चकमा खा गए और गेंद उनके ग्लब्स पर लगकर लेग स्लिप में खड़े स्टोक्स के पास गई. बेन स्टोक्स ने हवा में उड़कर एक साथ से कैच लपक लिया लेकिन कैच लेने की खुशी इतनी ज्यादा थी, कि उनका हाथ उनके पैरों पर टकराया औऱ गेंद उनके हाथ से निकल गई. 

हालांकि स्टोक्स को एहसास हो गया था कि कैच मान्य नहीं होगा, लेकिन इंग्लैंड खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. आखिर में टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह बात सामने आई कि स्टोक्स ने कैच लेने के बाद खुद पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रखा जिससे गेंद उनके हाथ से निकल गई और स्मिथ आउट होने से उस समय बच गए. 

वैसे, जब यह घटना हुई तो इंग्लैंड के फैन्स और खेमे में बवाल मच गया और इसको लेकर बहस होने लगी. लेकिन अब इस मुद्दे पर आईसीसी (ICC) ने पोस्ट शेयर कर विवाद को कम करने का काम किया है. आईसीसी ने पोस्ट शेयर किया और इस बारे में क्रिकेट के फैन्स को अवगत कराया कि आखिर स्मिथ को आउट क्यों नहीं दिया गया. 

आईसीसी ने नियम के हवाला देते हुए लिखा, " नियम के अनुसार कैच लेने का कार्य उस समय से शुरू होगा जब गेंद पहली बार क्षेत्ररक्षक के संपर्क में आएगी और तब समाप्त होगी जब क्षेत्ररक्षक गेंद और खुद पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लेगा." 

वहीं, यहां बेन स्टोक्स ने कैच तो लपक लिया लेकिन जश्न मनाने की जल्दी में उनके हाथ से पल भर में ही गेंद छिटक गई. यानी स्टोक्स ने कैच लेने के बाद खुद पर पूरी तरह से  नियंत्रण  हासिल नहीं किया था. इसी को साश्र्य मानकर थर्ड अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: