विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2021

दिनेश कार्तिक के बर्थडे पर जानिए उनके IPL की ये कहानी, जिसे मुंबई इंडियंस ने याद कर फैन्स को किया हैरान

Happy Birthday Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. कार्तिके बर्थडे पर उनके साथी क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे

दिनेश कार्तिक के बर्थडे पर जानिए उनके IPL की ये कहानी, जिसे मुंबई इंडियंस ने याद कर फैन्स को किया हैरान
मुंबई इंडियंस ने कार्तिक के बर्थडे पर यूं किया विश

Happy Birthday Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. कार्तिके बर्थडे पर उनके साथी क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे हैं. खुद कार्तिक ने भी अपने बर्थडे के दिन एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. भारतीय विकेटकीपर के जन्मदिन पर जहां साथी क्रिकेटर ट्वीट और इंस्टा स्टोरी शेयर करके अपनी ओर सो विश कर रहे हैं तो  वहीं आईपीएल को सबसे सफल टीम में से एक मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में कार्तिक को बर्थडे विश किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. 

ऐसे भाईयों की जोड़ी जो 'छक्के' लगाकर ही शतक पूरा करते थे

m5udjdvg

दरअसल मुंबई इंड़ियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर कार्तिक के साथ अपने उस सफर को याद किया है जब यह विकेटकीपर बल्लेबाज टीम मुंबई का हिस्सा था. साल 2014 के आईपीएल में कार्तिक मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. उस सीजन में कार्तिक ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 510 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर कार्तिक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे DK, विकेटकीपर बल्लेबाज ने हमारे लिए 2013 में 510 रन बनाए थे.'

निकोलस पूरन ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की शादी, बोले- 'मिस्टर और मिसेज पूरन का स्वागत करें..'

धोनी के चलते नहीं खेल पाए ज्यादा इंटरनेशनल मैच

2004 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं. दिनेश कार्तिक का डेब्यू  भी 2004 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलकर किया था. अपने शुरूआती 10 टेस्ट मैच में कार्तिक कोई कमाल नहीं कर पाए जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन वहीं, दूसरी ओर कार्तिक के बाद धोनी को मौका मिला और माही ने मिले मौके पर अपनी काबिलियत दिखाई है. बड़े-बड़े शॉ़ट मारने की क्षमता रखने वाले धोनी भारतीय टीम के स्थाई सदस्य बन गए. जिसके कारण कार्तकि का करियर घरेलू क्रिकेट तक सिमट गया. 

भारत को विश्व कप जिताने वाले 28 साल के क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अब दूसरे देश की ओर से खेलेंगे

निदहास ट्रॉफी का फाइनल जीताया कार्तिक ने
2018 के निदहास ट्रॉफी के फाइनल में कार्तिक ने कमाल किया और भारत को अकेलेदम पर जीत दिलाई. आखिरी ओवर में भारत को 12 रनों की दरकार थी. कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर भारत को शानदार जीत दिला दी थी. फाइनल में दिनेश कार्तिक ने  8 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी कमाल की पारी खेली और बांग्लादेश के मुंह से जीत छीन ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Akash Deep: बिहार के लाल आकाश के लिए ऑक्शन में जीजान लगा देंगी आईपीएल की ये 3 टीमें
दिनेश कार्तिक के बर्थडे पर जानिए उनके IPL की ये कहानी, जिसे मुंबई इंडियंस ने याद कर फैन्स को किया हैरान
Report: CSK has already taken this big decision about MS Dhoni as BCCI postponed new retention policy decision until next few days
Next Article
Report: सीएसके ने धोनी को लेकर पहले ही ले लिया यह बड़ा फैसला,बीसीसीआई ने टाल दिया प्लेयर्स रिटेंशन पॉलिसी पर फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com