
Kane Williamson Created History: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. वह कीवी टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 34 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने 103वें मैच की 182वीं पारी में यह खास उपलब्धि हासिल की है. विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम दर्ज है. टेलर ने कीवी टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 2007 से 2022 तक शिरकत की थी. इस दौरान 112 मैच खेलते हुए वह 196 पारियों में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाने में कामयाब रहे.
सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बने विलियमसन
कीवी बल्लेबाज ने 9000 के आंकड़े को अपने 182वीं पारी में हासिल किया है. जिसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 9000 रन बनाने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं. यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 19 बल्लेबाजों ने 9000 रन आंकड़े को छुआ है. जिसमें अब केन विलियमसन भी शामिल हैं.
🚨 HISTORY BY KANE WILLIAMSON 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2024
- Williamson becomes the first New Zealand cricketer to complete 9000 runs in Tests 🫡 pic.twitter.com/Mj7xnOc2a9
फैब फोर में दूसरे स्थान पर पहुंचे विलियमसन
केन विलियमसन मौजूदा समय के फैब फोर खिलाड़ियों में सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर स्टीव स्मिथ का नाम आता है. स्मिथ ने अपने 174वीं टेस्ट पारी में 9000 के आंकड़े को छुआ था. इन दोनों दिग्गजों के आलवा जो रूट ने 196 और विराट कोहली ने अपनी 197वीं टेस्ट पारी में 9000 के आंकड़े को छुआ था.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को लगा 420 बोल्ट का झटका! PSL में नहीं दिखेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर, पीछे की वजह भी जान लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं