![दीप्ति शर्मा के 'रन आउट' को ब्रॉर्ड-एंडरसन ने 'स्पिरिट ऑफ गेम' के खिलाफ बताया, सहवाग ने दोनों क्रिकेटरों को धो डाला दीप्ति शर्मा के 'रन आउट' को ब्रॉर्ड-एंडरसन ने 'स्पिरिट ऑफ गेम' के खिलाफ बताया, सहवाग ने दोनों क्रिकेटरों को धो डाला](https://c.ndtvimg.com/2022-09/p4mipo7g_virendra-sehwag_625x300_25_September_22.jpg?downsize=773:435)
Deepti Sharma Run out Virendra Sehwag react: लार्ड्स में खेले गए इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ तीसरे वनडे को भारतीय महिला टीम ने 16 रनों से जीत लिया और सीरीज में इंग्लिश टीम का पूर्ण सफाया कर दिया. इस मैच में दीप्ति शर्मा द्वारा किया गया रन आउट काफी चर्चा का विषय बना है. फैन्स और वर्तमान क्रिकेटर दीप्ति द्वारा किए गए रन आउट (मांकडिंग विवाद) पर रिएक्ट कर रहे हैं. खासकर इंग्लिश पुरूष क्रिकेटर इस तरह से किए गए रन आउट को खेल 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट' के खिलाफ बता रहे हैं. जेम्स एंडरसन (James Anderson) से लेकर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) ने इसपर रिेएक्ट किया और इसे 'स्पिरिट ऑफ द गेम' के खिलाफ बताया.
Spot on. No intention of bowling the ball
— James Anderson (@jimmy9) September 24, 2022
I find the debate of the Mankad really interesting. So many views from either side. I personally wouldn't like to win a match like that, also, very happy for others to feel differently https://t.co/BItCNJZqYB
— Stuart Broad (@StuartBroad8) September 24, 2022
वहीं, इंग्लिश क्रिकेटरों के रिएक्शन पर भारत के वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) का रिएक्शन भी आया है जो हमेशा की तरह वायरल हो रहा है. दरअसल, सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, 'जिसने इस गेम को ईजाद किया वह ही गेम के नियम भूल गए हैं.' सहवाग ने अपने ट्वीट के साथ नियम 41.16.1 का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया है कि, 'यदि नॉन स्ट्राइक बैटर किसी भी समय गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ता है और वह गेंदबाज नॉन स्ट्राइक पर उसे रन आउट करता है, तो उसे आउट दिया जाएगा'
Funny to see so many English guys being poor losers. #Runout . pic.twitter.com/OJOibK6iBZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 24, 2022
सहवाग द्वारा किया गया यह ट्ववीट खूब वायरल भी हो रहा है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया और ट्वीट कर अपने विचार साझा किए हैं. शम्सी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं यहां किसी के पक्ष में नहीं हूं लेकिन मेरी राय यह है कि अगर गेंदबाजों को नियमों के कारण गेंदबाजी करते समय लाइन के पीछे रहने के लिए मजबूर किया जाता है तो बल्लेबाजों को लाइन के पीछे रहना सीखना होगा, नियम के अनुसार आपको यह सीखने की जरूरत है. मुझे उचित लगेगा यदि हम सभी नियमों का पालन करें.'
Im on no one's side here but my opinion is that if bowlers are forced to stay behind the line while bowling due to the laws in place.... batters can learn to stay behind the line too while backing up due to the laws in place
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) September 24, 2022
Seems fair to me if we all just follow the laws
मैच में हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर में नॉन स्ट्राइक पर खड़ी बैटर चार्ली डीन गेंदबाज दीप्ति शर्मा द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गईं थी. ऐसे में दीप्ति ने मौका पाकर गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर लगा दिया, जिससे चार्ली रन आउट हो गईं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने ट्वीट कर अपनी राय देनी शुरू कर दी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं