ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर करोड़ों फैंस स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर चिंता और असमंजस में हैं. बुमराह पूरी तरह फिट न होने के कारण मोहाली में भी नहीं खेले थे. ऐसे में इस पेसर की फिटनेस को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था, लेकिन अब पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार यादव को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और वह दूसरे मुकाबले में मैदान में उतरने को लेकर तैयार हैं. बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमहाह की फिटनेस पर अभी भी सवाल, क्या सोच रहा है भारतीय टीम मैनेजमेंट?
खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोसे जाने पर भड़के 'गब्बर', सीएम योगी से की कार्रवाई की मांग
दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले सूर्यकुमार से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में जब बुमराह की फिटनेस और टी20 टीम में उमेश यादव को लेकर योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी खिलाड़ी पर टीम की योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं हैं. इस सवाल का जवाब फिजियो और टीम प्रबंधन दे सकता है.' उन्होंने कहा, ‘टीम में हालांकि माहौल अच्छा है और सभी खिलाड़ी फिट और दूसरे मैच के लिए तैयार हैं.'
उन्होंने बुमराह के बारे में दोबारा पूछे जाने पर कहा, ‘वह पूरी तरह से तैयार हैं और चिंता की कोई बात नहीं.' बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही थी. तेज गेंदबाजों ने 150 से अधिक रन लुटाए थे, लेकिन सूर्यकुमार ने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘वास्तव में पिछले मैच के बाद हमने कोई चर्चा नहीं की लेकिन मैदान में ओस थी. आपको ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा, वे आक्रामक क्रिकेट खेले.'
बता दें कि शुक्रवार को नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20- मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे. भारत के सामने न केवल सीरीज बराबरी की चुनौती मुंह उठाए खड़ी है बल्कि खिलाड़ियों को उन कमजोर कड़ियों को भी दुरुस्त करना है, जिनके कारण हालिया समय में उसे हार का सामना करना पड़ रहा है. कुल मिलाकर यह मैच पहले मुकाबले की तरह ही खासा मजेदार होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup से पहले भारत के पास सिर्फ पांच मैच, इन 5 पत्तों को जल्द से जल्द दुरुस्त करना होगा
पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने विस्तार से बयां की भुवनेश्वर कुमार की कमजोर कड़ी, video
'मांजरेकर ने T20 World Cup टीम के इस खिलाड़ी पर उठा दी उंगली, पूर्व बल्लेबाज बोले कि...
VIDEO: बाकी खबरों से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं