विज्ञापन
This Article is From May 21, 2023

क्रिकेट के 'बाजीगर' रिंकू सिंह के तूफान को देख खुद को रोक नहीं पाए गंभीर, ट्वीट ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

Gautam Gambhir Tweet on Rinku Singh: रिंकू सिंह के लिए गंभीर ने ऐसा ट्वीट कर बता दिया है कि आने वाला समय इस बल्लेबाज का होने वाला है. विश्व क्रिकेट रिंकू को भारत का अगला सुपरस्टार मानने के लिए अब तैयार बैठा है.

क्रिकेट के  'बाजीगर' रिंकू सिंह के तूफान को देख खुद को रोक नहीं पाए गंभीर, ट्वीट ने फैन्स के बीच मचाई खलबली
रिंकू सिंह के लिए गंभीर ने किया ट्वीट

Rinku Singh Gautam Gambhir: लखनऊ के खिलाफ मैच में भले ही केकेआर को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन केकेआर के बाजीगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली. रिंकू ने गजब की बल्लेबाजी की और हारे हुए मैच में रोमांच पैदा कर दिया. रिंकू ने मैच में 33 गेंद पर 67 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. यदि रिंकू आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर भागकर 2 रन लेने में सफल हो जाते तो मैच का पलट गया होता. दरअसल, 2 गेंद पर केकेआर को 12 रन चाहिए थे. पांचवी गेंद पर चौका और छठी गेंद पर रिंकू ने छक्का जमाया लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए. भले ही केकेआर को हार मिली लेकिन रिंकू सिंह की तारीफ पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है. अब गौतम गंभीर भी रिंकू के लिए ट्वीट किए बिना नहीं रह सके.

'कोहली-कोहली' का शोर बर्दाश्त नहीं कर पाए गौतम गंभीर, फैन्स को हाथों से इशारा कर ऐसे किया रिएक्ट, Video

मैच के बाद गंभीर क्रिकेट के बाजीगर रिंकू के साथ बात भी करते नजर आए. रिंकू की साथ वाली तस्वीर को शेयर कर लखनऊ के मेंटर ने लिखा, 'वाह, रिंकू का क्या शानदार प्रयास किया... सनसनीखेज टैलेंट'

गंभीर द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि गंभीर किसी खिलाड़ी को लेकर इस तरह का ट्वीट काफी कम ही करते हैं., जब उन्हें लगता है कि किसी खिलाड़ी में भरपूर टैलेंट भरा पड़ा है, तभी गंभीर ट्वीट कर अपनी राय उस खिलाड़ी के बारे में देते हैं.  

सिर्फ गंभीर ही नहीं, बल्कि सहवाग ने भी ट्वीट कर रिंकू को बधाई दी और उनके लड़ने वाली क्षमता की भरपूर तारीफ की है. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा ,'रिंकू सिंह "नेवर गिव अप" का प्रतीक हैं..अभूतपूर्व मौसम और क्या एक अविश्वसनीय जीवन कहानी.. मुझे खुशी है कि उनकी कड़ी मेहनत उत्कृष्ट प्रदर्शन में बदल गई और दुनिया ने उनकी प्रतिभा और क्षमता पर ध्यान दिया. उनके जज्बे और जुझारू जज्बे को सलाम..'

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com