विज्ञापन
10 months ago

IPL 2024, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 1st Match: चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन ओपनर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. बेंगलुरु के लिए अनुज रावत ने 48 रनों की पारी खेली, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट हासिल किए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल किया. चेन्नई के लिए शिवम दुबे 34 रन और रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 37 रनों की पारी खेली. (Scorecard)

IPL 2024 | Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru | SCK vs RCB  straight from MA Chidambaram Stadium Chennai

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

चार रन...और चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया...

IPL 2024 Live

छक्का...शिवम दुबे के बल्ले से आया छक्का...चेन्नई को जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए...

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

जीत से दो शॉट दूर चेन्नई....आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 10 रन चाहिए...शिवम दुबे और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर है...दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजरेस बेंगलुरु हार मारने को तैयार नहीं है...

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

17.5 ओवर: शिवम दुबे ने जड़ा चौका...सिराज की गेंद पर आया चौका...इसके साथ ही चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए...

CSK vs RCB Live Sore:

चेन्नई सुपर किंग्स जीत की ओर बढ़ रही है...चेन्नई को जीत के लिए 19 गेंदों में 19 रन चाहिए...चेन्नई के हाथ में छह विकेट हैं...बीते पांच ओवरों में 48 रन आए हैं और चेन्नई ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है...शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 26 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है...


16.5 ओवर: 155/4

CSK vs RCB Live Sore:

चेन्नई सुपर किंग्स को 24 गेंदों में चाहिए 34 रन, क्रीज पर जडेजा और दुबे की जोड़ी मौजूद...

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी 30 गेंदों में जीत के लिए 46 रन चाहिए...शिवम दुबे 13 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं...रवींद्र जडेजा 10 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं...

15.0 ओवर: CSK 128/4 Shivam Dube 7(13) Ravindra Jadeja 16(10)

IPL 2024 Live

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा चौथा झटका...डेरेल मिशेल कैमरून ग्रीन का शिकार बने...रजत पाटीदार ने पकड़ा आसान सा कैच...डेरेल मिशेल 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए...

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

चेन्नई सुपर किंग्स को 48 गेंदों में जीत के लिए 65 रनों की जरुरत है...डेरेल मिशेल और शिवम दुबे की जोड़ी क्रीज पर है...शिवम दुबे बतौर सबस्टिट्यूट आए हैं....

12.0 ओवर: 109/3.  Daryl Mitchell 22(17) Shivam Dube 5(6)

CSK vs RCB Live Sore:

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तीसरा झटका...कैमरून ग्रीन ने रहाणे को अपने जाल में फंसाया...डीप की तरफ मैक्सवेल का शानदार कैच...रहाणे ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान रहाणे ने दो छक्के जड़े....

10.2 ओवर: CSK 99/3

CSK vs RCB Live Sore:

चेन्नई सुपर किंग्स 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना चुकी है...चेन्नई सुपर किंग्स कंट्रोल में है...रचिन रवींद्र तेजी से रन बटोर रहे हैं...चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 82 रनों की जरुरत है...


10.0 ओवर: CSK 92/2

RCB vs CSK Live Score, IPL 2024:

6.6 ओवर: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका...रचिन रवींद्र आउट हुए...करण शर्मा ने शिकार किया...रचिन रवींद्र 15 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए...

CSK  71/2 Rachin Ravindra 37(15) Ajinkya Rahane 17(12)

RCB vs CSK Live Score, IPL 2024:

3.6 ओवर: यश दयाल की गेंद पर ऋतुराज आउट...चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका...ऋतुराज 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए...

CSK 38/1

RCB vs CSK Live Score, IPL 2024:

पहले दिन ओवर का खेल पूरा हुआ...चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन बनाए हैं...ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र संभल कर खेल रहे हैं...


3.0 ओवर: CSK 28/0. Rachin Ravindra 17(6) Ruturaj Gaikwad 10(12)

RCB vs CSK Live Score, IPL 2024: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू...

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू...क्रीज पर ऋतुराज और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी मौजूद है...

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 57 गेंदों में 95 रनों की पारी खेलकर मुश्किल में फंसी बेंगलुरु को बाहर निकाला है...अब सबकी नजरें चेन्नई सुपर किंग्स पर होंगी कि वो किस तरह बल्लेबाजी करती है...

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

तुषार देशपांडे का शानदार ओवर...आखिरी ओवर से आए सिर्फ 9 रन...बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 173...चेन्नई को जीत के लिए बनाने होंगे..174...

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

आखिरी ओवर....अनुज रावत अपने अर्द्धशतक के करीब हैं...बेंगलुरु 164 रन बना चुकी है...बेंगलुरु आखिरी के ओवर में कितने रन जोड़ेगी...यह देखना मजेदार होगा...बेंगलुरु की दमदार वापसी हुई है...


19.0 ओवर: RCB 164/5  Dinesh Karthik 33(21) Anuj Rawat 48(24)

IPL 2024 Live

18.0 ओवर: अनुज रावत आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे...उन्होंने तुषार देशपांडे के इस ओवर में 25 रन आए हैं...इन ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का जड़ा तो अनुज रावत ने दो छक्के जड़े हैं...बेंगलुरु की शानदार वापसी...अनुज अर्द्धशतक की ओर

RCB 148/5. Anuj Rawat 41(22) Dinesh Karthik 26(17)

IPL 2024 Live

13.0 ओवर: चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को पूरी तरह से कंट्रोल कर रही है और इसका अधिक क्रेडिट मुस्तफिजुर रहमान को जाता है...ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बतौर कप्तान अच्छी शुरुआत है...धोनी उन्हें कई मौकों पर सुझाव देते हुए नजर आए हैं...

RCB 83/5. Anuj Rawat 3(3) Dinesh Karthik 3(6)

IPL 2024 Live

मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले सीजन दो मैच खेले थे और उन्होंने 79 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया था, लेकिन इस साल उन्होंने 12 ही गेंदों पर 4 विकेट ले लिए हैं...

IPL 2024 Live

11.4 ओवर: मुस्तफिजुर रहमान को एक और सफलता...कैमरून ग्रीन आउट हुए...यह गेंदबाज रुकने का नाम नहीं ले रहा है...दिन का दूसरा और दो विकेट...पहले ओवर में भी उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे...बेंगलुरु की आधी टीम लौटी...टीम मुश्किल में...ग्रीन ने 22 गेंदों में 18 रन बनाए...

बेंगलुरु 78/5

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

विराट कोहली आउट...क्या शानदार कैच था...मुस्तफिजुर रहमान ने बेंगलुरु को चौथा झटका दिया...कोहली ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए...बेंगलुरु परेशानी में...

11.2 ओवर: RCB 77/4

9.0 ओवर: बेंगलुरु ने तीन विकेट गंवा दिए हैं...विराट कोहली अभी क्रीज पर हैं...ऐसे में फैंस राहत की सांस ले सकते हैं....कैमरून ग्रीन और विराट कोहली संभल कर साझेदारी कर रहे हैं...

बेंगलुरु 63/3 Virat Kohli 11(12) Cameron Green 14(15)

IPL 2024 Live

6.5 ओवर: विराट कोहली ने जडेजा की गेंद पर लेग साइड की दिशा में खेलकर सिंगल लिया और इसी के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे किए...


यह भी पढ़ें: Virat Kohli: IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने

बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका....अब दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स को सफलता दिलाई है...दीपक चाहर ने मैक्सवेल को धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवाया...

5.3 ओवर: RCB 42/3

IPL 2024 Live

मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया...रजत पाटीदार खाता भी नहीं खेल पाए...बेंगलुरु मुश्किल में....

5.0 ओवर: RCB 41/2

CSK vs RCB Live Sore:

गेंदबाजी में बदलाव हुआ...मुस्तफिजुर रहमान आए और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन भेजा....हालांकि, इससे पहले वाली गेंद पर फाफ ने चौका जड़ा था...फाफ 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके जड़े...


4.3 ओवर: Royal Challengers Bengaluru 41/1

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

फाफ डु प्लेसिस आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं....तीन ओवर हुए...फाफ सात चौके जड़ चुके हैं...विराट कोहली दूसरे छोर पर सिर्फ एक रन बनाकर खड़े हैं....रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज शुरुआत...

3.0 ओवर: 33/0. Faf du Plessis 30(17) Virat Kohli 1(1)

IPL 2024 Live

पहला ओवर पूरा हुआ...फाफ डु प्लेसिस ने पहले ओवर में एक चौके के दम पर सात रन बटोरे...


1.0 ओवर: RCB 7/0.  Faf du Plessis 5(5) Virat Kohli 1(1)

CSK vs RCB Live Sore:

ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी मिलने पर बड़ा बयान दिया है...टॉस के दौरान उन्होंने इसको लेकर कहा कि धोनी ने उन्हें पहले ही इसके बारे में बता दिया था...


यहां पढ़ें पूरी खबर: CSK vs RCB: "पीछले हफ्ते पता चला लेकिन माही भाई...", टॉस के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी मिलने पर दे दिया बड़ा बयान

CSK vs RCB Live Sore:

शुरू हुआ मुकाबला...विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर...दीपक चाहर के हाथों में गेंद....

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन:  ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज

CSK vs RCB Live Sore:

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया

CSK vs RCB Live: पिच रिपोर्ट

स्क्वायर की बाउंड्री 65 मीटर और 66 मीटर हैं और सीधी बाउंड्री 80 मीटर लंबी है... शानदार विकेट दिख रहा है, लेकिन इसमें कुछ दरारें हैं...विकेट से कुछ असमान उछाल मिल सकती है, लेकिन यह आम तौर पर अच्छा दिख रहा है, गेंद टर्न होगी, कुछ नमी है और स्पिनर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं...ओस एक फैक्टर हो सकता है, केविन पीटरसन और ब्रायन लारा ने अपनी पिच रिपोर्ट में माना है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा....

CSK vs RCB Live Sore:

आईपीएल की शुरुआत से पहले चेपॉक पर दमदार ओपनिंग सेरेमनी हुई है...इस दौरान कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा है...


यहां पढ़ें पूरी खबर: IPL 2024 Opening Ceremony: ए आर रहमान समेत कई सितारों ने बिखेरा जलवा, देखें ओपनिंग सेरेमनी में स्टार्स की परफॉर्मेंस का वीडियो

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live: 7.40 पर होगा टॉस

टॉस के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है...टॉस अब 7:40 पर होगा...इससे पहले टॉस 7:30 बजे होना था....

IPL 2024 Live Updates: ऐसा है चेपॉक का रिकॉर्ड

आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 से नहीं हराया है. दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du plessis) पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में हैं. तेज गेंदबाजों में उनके पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, अलजारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं. स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा की कमी महसूस होगी लेकिन मैक्सवेल के पास अनुभव है. कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा और मयंक डागर को मैच अभ्यास नहीं मिल सका है...


यहां पढ़ें पूरी खबर: IPL 2024: CSK का बदल गया कप्तान, क्या अब चेपॉक में पलटेगी RCB की किस्मत? ऐसा बन रहा समीकरण


IPL 2024 Live Updates: फाफ एंड कंपनी पर फैंस की उम्मीदों का दवाब

स्मृति मंधाना की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में सफल हुई है...यह बेंगलुरु फ्रेंचाइजी का पहला खिताब है...स्मृति मंधाना की टीम पहली बार ही लीग के फाइनल में पहुंची थी और टीम ने खिताब अपने नाम किया...ऐसे में मेंस टीम के ऊपर काफी दवाब होगा...

IPL 2024 Live Updates: बैंगलोर अब हुआ बेंगलुरु

अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन की शुरुआत से पहले अपना नाम बदल लिया है...अब फ्रेंचाडजी का नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है...फ्रेंचाइजी ने अपना नाम बदला है...क्या टीम की इस साल किस्मत बदल पाएगी...यह बड़ा सवाल है....

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

महेंद्र सिंह धोनी ने लीग की शुरुआत के कुछ घंटो पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया...चेन्नई सुपर किंग्स इस साल ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलते हुए नजर आएगी...ऋतुराज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी...क्या ऋतुराज धोनी की साख को बरकरार रख पाएंगे...सबकी नजरें इसी पर होंगी...बतौर कप्तान ऋतुराज का आज पहला टेस्ट होगा...

CSK vs RCB Live: IPL 2024 का आगाज

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स लीग के 17वें सीजन के पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने हैं....थोड़ी देर में मैच शुरु होने वाला है....

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com