विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2024

IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली

Virat Kohli Records: चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले ही मुकाबले में बना दिया महारिकॉर्ड.

IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली
Virat Kohli Records, IPL 2024: कोहली ने बना दिया महारिकॉर्ड

Virat Kohli T20 Record: आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए ओपनिंग मुकाबले में एक तरफ चेन्नई की टीम अपने कप्तान बदलने के बाद शानदार प्रदर्शन करना चाह रही, तो वहीं दूसरी तरफ चेपॉक में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने वाली RCB की नज़र चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में अपनी पहली जीत हासिल करने पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने टी20 में महारिकॉर्ड बना दिया. विराट कोहली (Virat Kohli T20 Record) ने अब तक 376 टी20 मुकाबले में 41.21 की औसत से 11994 रन बनाए थे जिसके बाद चेन्नई के खिलाफ IPL 2024 के ओपनिंग मुकाबले में 6 रन बनाने के साथ ही कोहली (Virat Kohli Twelve Thousand T20 Runs) टी20 क्रिकेट में 12 हज़ार रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

टी20 में 12000 रन के लिए खेली गई पारी
345 - क्रिस गेल
360 - विराट कोहली
368 - डेविड वार्नर
432 - एलेक्स हेल्स
451-शोएब मलिक
550 - किरोन पोलार्ड


टी20 क्रिकेट में 12,000 से अधिक रन
14562 - क्रिस गेल
13360-शोएब मलिक
12900 - कीरोन पोलार्ड
12319 - एलेक्स हेल्स
12065 - डेविड वार्नर
12000*-विराट कोहली 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com