विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2024

IPL 2024: "पीछले हफ्ते पता चला लेकिन माही भाई...", टॉस के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी मिलने पर दे दिया बड़ा बयान

Ruturaj Gaikwad on Captaincy: टॉस जीतकर आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया.

IPL 2024: "पीछले हफ्ते पता चला लेकिन माही भाई...", टॉस के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी मिलने पर दे दिया बड़ा बयान
Ruturaj Gaikwad CSK Captain IPL 2024

Ruturaj Gaikwad on CSK Captaincy IPL 2024: आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु की टीम आमने सामने है. टॉस जीतकर आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके बाद दोनों ही कप्तानों ने टॉस के ऊपर अपनी राय रखी, चेन्नई के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की जगह अब CSK की कमान सँभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ से जब रवि शास्त्री ने कप्तानी मिलने की बात पूछी तो ऋतुराज ने सीधे तौर पर इसका जवाब दिया. 

 ऋतुराज ने टॉस के बाद कप्तानी पर कहा 

खुशी महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं अपनी जगह पर बने रहने की कोशिश करना चाहता हूं, न कि किसी की जगह भरना चाहता हूं. कप्तानी पर  ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad on CSK Captaincy) ने कहा "मुझे पिछले हफ्ते पता चला, लेकिन माही भाई ने पिछले साल इसका संकेत दिया था. यहां हर कोई अनुभवी है, दुख की बात है कि हम कॉनवे और पाथिराना को मिस कर रहे हैं. इस वर्ष हमारे पास रचिन और मिशेल आ रहे हैं इसलिए उन्हें अच्छी तरह से फिट होना चाहिए. ऐसा लगता है कि यह एक अच्छी पिच (Ruturaj Gaikwad on Chepauk Stadium Pitch) है, एक सख्त सतह जो दूसरी पारी के लिए अच्छी तरह से टिकी रहनी चाहिए. चार विदेशी खिलाड़ी में - मिशेल, रचिन, फ़िज़ और थीक्षाना खेल रहे हैं. घरेलू खिलाड़ी समीर रिज़वी भी डेब्यू (Sameer Rizwi IPL Debut) कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com