विज्ञापन
This Article is From May 06, 2023

मैनेजमेंट का यह फैसला भी रोहित को नहीं बचा सका, बना अनचाहा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया उड़ा रहा मजाक

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया, लेकिन यह भी कारगर नहीं रहा

मैनेजमेंट का यह फैसला भी रोहित को नहीं बचा सका, बना अनचाहा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया उड़ा रहा मजाक
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: रोहित शर्मा को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गयी हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2023) में मुंबई पर मार पड़ रही है, तो कप्तान रोहित पर मानो शनि की साढ़े साती सवार है! मैनेजमेंट इतना भ्रमित हो चुका है कि शनिवार को चेन्नई के खिलाफ रोहित (Rohit Sharma) को नंबर तीन पर भेजकर कैमरून ग्रीन (cameron green) से मैनेजमेंट ने पारी शुरू करायी, लेकिन रोहित की शनि की साढ़े साती ही उतरी, बल्कि ग्रीन के भी ग्रह खराब हो गए. रोहित (00) तो खाता खोल ही नहीं, बल्कि ग्रीन (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. कुल मिलाकर मुंबई के मैनेजमेंट का यह नया फैसला भी रोहित को रास नहीं आया और वह अनचाहे रिकॉर्ड का शिकार बन ही गए. रोहित एक बार फिर से डक पर आउट हुए. इसी के साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह ऐसा 16वां मौका रहा, जब रोहित का आईपीएल में खाता नहीं खुला. बस फिर क्या था, रचनात्मक कलाकारों की कल्पना सोशल मीडिया पर निकल आयी.

SPECIAL STORIES:

जिसने माँगा था ' क्रिकेट ' से एक और मौका उसे मिली केएल राहुल की जगह

Virat Kohli ने बचपन में की थी भविष्यवाणी, सब कुछ हो गया सच, जानकर होगी हैरानी

आप बस देखते रहिए 

अब  कहीं हैट्रिक न बन जाए

यह हाल साल 2016 के बाद से हुआ है

रचनात्मक कलाकार बाहर निकल आए हैं

टुक-टुक अकादमी के सदस्य रोहित शर्मा

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: