विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

INDAvsAUS अभ्यास मैच : श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, मैच ड्रॉ पर समाप्त

INDAvsAUS अभ्यास मैच : श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, मैच ड्रॉ पर समाप्त
श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के फॉर्म को बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगा दिया
मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है. दौरे की शुरुआत उसने मुंबई में भारत-ए के साथ तीन दिवसीय अभ्यास से की, जो रविवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारत-ए टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रनों के जवाब में 403 रन पर ऑलआउट हो गई. दिन के खेल का आकर्षण श्रेयस अय्यर का दोहरा शतक रहा. उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 210 गेंदों में 202 बनाए, जिसमें 27 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. भारत-ए पहली पारी के आधार पर 66 रन पीछे रही. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 110 रन बनाए. स्टीव ओ कीफे (19) और मैथ्यू वेड (6) नाबाद लौटे. हैंडस्कॉम्ब ने सबसे अधिक 37 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर और कृष्णप्पा गौतम की शानदार बल्लेबाजी से भारत ‘ए’ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे और अंतिम दिन अच्छा स्कोर बना लिया. मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. अय्यर ने सुबह अपनी पारी 85 रन से आगे बढ़ाई. उन्होंने जैक्सन बर्ड की गेंदों पर तीन चौके जड़कर अपना शतक पूरा किया. भारतीय टीम ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाए, लेकिन इसके बाद गौतम ने अय्यर का अच्छा साथ दिया.

गौतम ने ऑफ स्पिनर नैथन लियोन को निशाने पर रखा और केवल 43 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. लंच के समय अय्यर 166 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने 186 गेंदों का सामना करके 21 चौके और छह छक्के लगाए. लंच के बाद गौतम 68 गेदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. अय्यर का यह 38 प्रथम श्रेणी मैचों में नौवां और इस सत्र में तीसरा शतक है. उन्होंने 103 गेंदों पर पांच छक्कों और 11 चौकों की मदद से सैकड़ा पूरा किया.

दूसरे दिन : अय्यर के अलावा कोई नहीं चला
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इसके बाद उसने भारत-ए के 4 विकेट भी झटक लिए थे. भारत-ए की ओर से नवनीत सैनी ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए. दूसरे दिन भारत ए ने दो विकेट 63 रन पर ही गंवा दिए थे. सलामी बल्लेबाज अखिल हर्वाडकर (4) और प्रियंक पांचाल (36) सस्ते में पैवेलियन लौट गए. दोनों सलामी बल्लेबाजों को ऑफ स्पिनर नैथन लियोन ने आउट किया. इसके बाद अंकित बवाने भी 25 रन पर लौटे गए, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी निरास किया और 19 रन पर ही चलते बने. पांड्या के पास अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का मौका था, लेकिन वह भुना नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे दिन मिचेल मार्श ने 200 मिनट क्रीज पर डटकर 75 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और 11 चौके शामिल थे . वेड ने नौ चौकों की मदद से 64 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने लंच के 33 मिनट बाद पारी घोषित की. भारत-ए की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 रन बनाए.

दूसरे दिन भारत-ए को सफलता उस समय मिली, जब मैथ्यू वेड को अखिल हर्वेडकर ने 64 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद मिचेल मार्श भी 75 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए हैं.

पहले दिन : स्मिथ-मार्श के शतक
टॉस हारने पर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाजों ने पहले दिन धमाकेदार पारियां खेलीं. कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने शतक जमाया, वहीं पीटर हैंड्सकोंब 45 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे. स्मिथ और मार्श शतक पूरा करने के बाद रिटायर हो गए.  डेविड वॉर्नर और मैट रैनशॉ की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन नवदीप सैनी ने दोनों ओपनर वॉर्नर और रेनशॉ को आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया को झटके दिए. वार्नर ने 25 और रेनशॉ ने 11 रन बनाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों को सैनी ने विकेटकीपर ईशान किशन से कैच कराया. इसके बाद कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने जमकर बल्‍लेबाजी की और भारत 'ए' को अगली सफलता से वंचित रखा. कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ 107 रन बनाने के बाद रिटायर हुए जबकि शॉन मार्श ने 104 रन बनाने के बाद रिटायर होने का फैसला किया. स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और एक छक्‍का लगाया जबकि मार्श की शतकीय पारी में 11 चौके और एक छक्‍का शामिल था. ऑस्‍ट्रेलिया टीम का दिन का आखिरी विकेट हैंड्सकोंब के रूप में गिरा जिन्‍हें हार्दिक पांड्या ने प्रियंक पंचाल से कैच कराया.

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए वार्नर और रेनशॉ ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. पारी के नौवें ओवर में नवदीप सैनी भारत 'ए' के लिए पहली सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने वॉर्नर को विकेटकीपर ईशान किशन से कैच करा दिया. वॉर्नर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए. टीम का दूसरा विकेट रेनशॉ के रूप में गिरा जिन्‍होंने 41 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए और नवदीप-ईशान कांबिनेशन का ही शिकार बने.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
ऑस्‍ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान) , डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शान मार्श, पीटर हैंडस्कांब, जे.बर्ड, मैथ्‍यू वेड, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, स्टीफन ओकीफे, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन.

भारत 'ए' : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, ऋषभ पंत, ईशान किशन, कृष्णप्पा गोथम, अशोक डिंडा, एस.नदीम और नवदीप सैनी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया, India A Vs Australia, श्रेयस अय्यर, Shreyas Iyer, लाइव क्रिकेट स्कोर, Live Cricket Score, क्रिकेट मैच, Cricket Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com