बांग्लादेशी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है विराट कोहली की ब्रिगेड

बांग्लादेशी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है विराट कोहली की ब्रिगेड

इंग्‍लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई है (फाइल फोटो)

टेस्ट, वनडे और फिर T20, टीम इंडिया ने तीनों फ़ॉर्मेट में इंग्लैंड को मात दी और अब बांग्लादेश के लिए टीम तैयार हो चुकी है. विराट कोहली ने लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या और जयंत यादव के साथ नाश्ता करते ये तस्वीर ट्वीट कर साफ़ कर दिया कि वो बांग्लादेशी टाइगर्स की चुनौती के लिए तरोताज़ा हो कर आए हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत और बांग्लादेश के बीच 8 पायदान का अंतर है. ज़ाहिर है कि हैदराबाद में होने वाले मुक़ाबले में टीम इंडिया फ़ेवरेट बनकर मैदान में उतरेगी और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली लय को बरक़रार रखने की कोशिश करेगी. कोच अनिल कुंबले ने भी कुछ इसी ओर इशारा किया. उन्‍होंने कहा कि 'इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में मिली लय को बरकरार रखने की चुनौती है. हमारे लिए ये सीजन बेहद अच्छा रहा है. हम अपने आत्मविश्वास को बनाए खते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं. आगे भी कई टेस्ट मैच बाक़ी हैं. हमें पिछले लय को बनाए रखना होगा. बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया था.'
 

भारत को भारत में हराना मुश्किल होता है लेकिन कोच और कप्तान, मेहमान टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं कर रहे हैं. कुंबले ने कहा, 'बांग्लादेशी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं साथ ही टीम में कई बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं. ऐसे में मुक़ाबला मज़ेदार होगा.' घुटने में चोट की वजह से अमित मिश्रा इकलौते टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या अब भी टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैंलेकिन कोच को भरोसा है कि पांड्या लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं. कुंबले कहते हैं, 'हार्दिक हमारे प्लान का हिस्सा है क्योंकि हमें लगता है कि वे टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन ऑलराउंडर बने सकते हैं.'  ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट की सीरीज़ से पहले कोच और कप्तान अपनी रणनीतियों को परखेंगे. ऐसे में टीम में ज़्यादा बदलाव देखने की उम्मीद कम है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com