Champions Trophy 2025: पिछले कई महीने से भारत और पाकिस्तान के बीच चला आ रहा गतिरोध टूटने के बाद से ICC ने मंगलवार को अगले साल पाकिस्तान में फरवरी-मार्च में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 schedule ) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. मेगा टूर्नामेंट दो देशों में 19 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च तक आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी सेलेक्टरों को रिझाने में लगे हैं. चलिए आप टूर्नामेंट में भारतीय टीम से जुड़े खास पहलुओं के बारे में जान लीजिए:
इस तारीख से शुरू करेगा भारत अभियान का आगाज
भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. कुछ दिन के भीतर ही भारतीय टीम का ऐलान भी हो जाएगा. अभी सभी खिलाड़ी विजय हजारे टूर्नामेंट में अपना दम दिखा रहे हैं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद BCCI मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर देगा.
The ICC Champions Trophy 2025 fixtures are out 🙌#TeamIndia 🇮🇳 set to play their matches in the UAE 💪
— BCCI (@BCCI) December 24, 2024
We begin our campaign with a clash against Bangladesh on 20th February, 2025 👍 pic.twitter.com/Lg46S3Ykwm
भारतीय समयानुसार इतने बजे से खेले जाएंगे मैच
20 फरवरी: बनाम बांग्लादेश, दुबई 2:30 बजे
23 फरवरी: बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2:30 बजे
2 मार्च : बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2:30 बजे
भारत के ग्रुप में हैं ये टीम
टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. और भारत के साथ इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं. वहीं, ग्रुप B में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं.
अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा तो...
इस सूरत में भारत दुबई में चार मार्च को अंतिम चार का मुकाबला खेलेगा. और अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, तो फाइनल लाहौर से दुबई शिफ्ट हो जाएगा. यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
दो बार खिताब जीता है भारत
साल 1998 में टूर्नामेंट का आगाज होने के बाद से भारत दो बार खिताब अपनी झोली में डाल चुका है. ऑस्ट्रेलिया के नाम भी दो टाइटल हैं. भारत ने साल 2002 तो इसके बाद 2013 में भारत ने बर्मिंघम में एक बार और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस बार भारत हैट्रिक जड़ने मैदान पर उतरेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं