Champions Trophy's scheduled is released: पिछले दिनों से चल रहे गतिरोध के कारण तय समय पर जारी न होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फुल शेड्यूल जारी हो गया है. अगले साल फरवरी-मार्च में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. यूएई में भारत और पाकिस्तान और भारत के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाले मैच आयोजित होंगे, तो वहीं टीम इंडिया के बाकी मैच भी यूएई में ही खेले जाएंगे. पिछले दिनों से चल रहीं खबरों पर भी आईसीसी ने मुहर लगा दी है और चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत -पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.
THE WAIT IS OVER! 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 24, 2024
The schedule for the ICC #ChampionsTrophy2025 is finally OUT! 🗞
Which match are you most excited about? Let us know! ✍#ChampionsTrophy #CT2025 pic.twitter.com/YbKZ6WuCCT
इस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज
प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा, तो इसके ठीक अगले दिन भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी. और "मदर ऑफ द ऑल मैच" यानी भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने सामने होंगे. और इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की खास बातें:
* कुल मिलाकर करीब 19 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे.
* दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम टूर्नामेंट का तटस्थ स्थान होगा, जहां भारत के मैच खेले जाएंगे
* भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप "ए" और अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप "बी' में रखा गया है.
* पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैचों का आयोजन होगा, जबकि यूएई में दुबई में मैच खेले जाएंगे. ICC ने एक सेमीफाइनल की मेजबानी दुबई को भी दी है. यह पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा.
* सभी मैच डे-नाइट खेले जाएंगे, 10 मार्च का दिन फाइनल के लिए रिजर्व रखा गया है. अगर किसी वजह से 5 मार्च को फाइनल नहीं खेला जाता है, तो खिताबी टक्कर ठीक अगले दिन खेली जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं