सोशल मीडिया में वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के पोस्ट सबसे मजेदार होते हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर अक्सर मीम्स और ट्रोल्स ट्वीट करते हैं और विभिन्न मुद्दों पर उनकी अच्छी पकड़ है. वैसे तो वह ज्यादातर क्रिकेट पर ट्वीट करते हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) के इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए एक ही पोस्ट में खेल और राजनीति को मिला दिया. यह पोस्ट 15 हजार से अधिक लाइक्स के साथ 1000 रीट्वीट के साथ वायरल हो रहा है. जाफर ने लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भाग लेने वाली टीमों का SWOT विश्लेषण करते हुए, उन्होंने महसूस किया कि भारत के पास '150K+ गेंदबाज' नहीं है और 'इंग्लैंड के पास प्रधानमंत्री नहीं है.'
वसीम जाफर ने ट्वीट किया, "टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों के लिए एक SWOT विश्लेषण कर रहा था और महसूस किया: भारत के पास 150K+ गेंदबाज नहीं है. पाक के पास एक अनुभवी फिनिशर नहीं है. NZ का ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. SL के पास कोई अनुभवी टीम। नहीं है. इंग्लैंड के पास प्रधानमंत्री नहीं है. #T20worldcup22 #LizTruss."
Was doing a SWOT analysis for T20 WC participating teams and realised:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 20, 2022
India don't have a 150K+ bowler.
Pak don't have a seasoned finisher.
NZ don't have a great record in Aus.
SL don't have an experienced squad.
England don't have a Prime Minister. #T20worldcup22 #LizTruss
गौरतलब है कि केवल 45 दिनों इस्तीफा देने वाली 47 वर्षीय ट्रस (Lizz Truss) ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक शासन करने वाली प्रधानमंत्री है. 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के इस्तीफा देने के बाद, एक के बाद एक घोटालों की वजह से उनके कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. जिसे बाद उनकी पार्टी (Conservative Party) ने एक चुनाव किया जिसमें लिज़ ट्रस को पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक (Rishi Sunak) से चुनौती का सामना करना पड़ा.
करीब दो महीने बाद 5 सितंबर को नतीजे आए, जिसमें लिज़ ट्रस की जीत हुई और अगले दिन उन्हें PM नियुक्त कर दिया गया. अब वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री (British Prime Minister Resigns) के रूप में सबसे कम समय के साथ पद छोड़ देंगी. पद ग्रहण करने के 45 दिन जब उन्होंने गुरुवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की.
ट्रस ने गुरुवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा, "मैं मानती हूं कि मैं हालात को देखते हुए उस जनादेश का पालन नहीं कर सकी जिस पर कंजरवेटिव पार्टी ने मुझे चुना था. इसलिए मैंने महाराजा चार्ल्स को अपने इस्तीफे के बारे में बता दिया है.”
* इसी साल बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया, Jay Shah ने बताया सीरीज का महत्व, तारीखों का हुआ ऐलान
भारत के फैसले के बाद ताबूत में Pakistan Cricket!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं