विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

IPL 2024: चेन्नई को लगा बड़ा झटका, अगले सीजन से बाहर हुए बेन स्टोक्स, ये है वजह

Ben Stokes Will Miss IPL 2024: बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में भी टीम का हिस्सा थे. बेन स्टोक्स ने अपने कार्यभार और फिटनेस को प्रबंधित करने के लिए आईपीएल 2024 के लिए खुद को अलग रखने का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.

IPL 2024: चेन्नई को लगा बड़ा झटका, अगले सीजन से बाहर हुए बेन स्टोक्स, ये है वजह
Ben Stokes Will Miss IPL 2024: बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 से बाहर रहेंगे.

Ben Stokes Will Miss IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 का अगला सीजन नहीं खेलेंगे. बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में भी टीम का हिस्सा थे. बेन स्टोक्स ने अपने कार्यभार और फिटनेस को प्रबंधित करने के लिए आईपीएल 2024 के लिए खुद को अलग रखने का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. बेन स्टोक्स हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम में संन्यास से बाद वापस आए थे. इंग्लैंड ने विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि विश्व कप के तुरंत बाद उनके घुटने की सर्जरी होगी. बेन स्टोक्स इस कदम को काफी दिनों से उठाना चाहते थे.

बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में केवल दो मैच खेल पाए थे और उन्होंने 15 रन बनाए थे और उन्होंने केवल एक ओवर फेंका था. बेन स्टोक्स के बाएं पैर के घुटने में दिक्कत थी, जिसके कारण वो बतौर बल्लेबाज खेले थे. बेन स्टोक्स के घुटने की चोट लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन इस साल फरवरी में इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान बढ़ गई थी. सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उस समय कहा था कि टीम स्टोक्स को गेंदबाजी करने के लिए कहने से पहले उनके "100% तैयार" होने का इंतजार करेगी.

भारत को अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और बेन स्टोक्स इस सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट रहना चाहते हैं. आईपीएल ने फ्रेंचाइजी के लिए 2024 सीज़न के लिए अपने रिटेंशन और रिलीज़ की घोषणा करने की समय सीमा रविवार, 26 नवंबर निर्धारित की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वो स्टोक्स को रिलीज कर रहे हैं या नहीं. यदि वे स्टोक्स को रिलीज़ नहीं करते हैं, तो सुपर किंग्स के पास आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले उन्हें बनाए रखने का विकल्प होगा. और यदि वे उन्हें रविवार तक रिलीज़ करते हैं, तो सुपर किंग्स उस 16.25 रुपये का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: "रोहित शर्मा को शतक बनाने के लिए.." आर अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा का बचाव करते हुए दिया बड़ा बयान, आलचकों को दिया करार जवाब

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने किया नियम में बदलाव तो इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: