
Ravichandran Ashwin defend Rohit Sharma: भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में धमाकेदार के बाद एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बचाव किया है और कहा है कि किसी को रोहित शर्मा को शतक बनाना सिखाने की जरूरत नहीं है. रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को तेज शुरुआत दिलाने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा अर्द्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित पूरे टूर्नामेंट में पूरे जोश में थे और भारत को उन्होंने जिस तरह से हर मैच में तेज शुरुआत दिलाई, टीम ने उसका फायदा उठाया और शीर्ष क्रम भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने में सफलता हासिल की. रोहित शर्मा ने विश्व कप में 125 की स्ट्राइक रेट से 11 मैचों में 597 रन बनाए. हालाँकि, फाइनल में ग्लेन मैक्सवेल को मैदान से बाहर मारने के प्रयास के दौरान रोहित को आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में विफल रही.
रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा,"हर कोई पीछे से कहता है कि अगर वह आगे बढ़ता रहा तो 100 रन बनाएगा, लेकिन यह उनका इंटेट था, जिसने टीम इस तरह से खेल पाई . रोहित शर्मा को शतक बनाने के लिए सिखाने की ज़रूरत नहीं है - उन्होंने बहुत कुछ किया है - लेकिन यह इंटेट होता है जो मायने रखता है."
बता दें, बीते रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जिसके बाद टीम इंडिया ने 240 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई थी. लेकिन बाकी के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए. भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. जबकि रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए थे. इसके जवाह में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर आसानी से मैच अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: रोहित और कोहली को T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ कोच बने रहने के इच्छुक नहीं, अब यह पूर्व दिग्गज बन सकता है टीम इंडिया का अगला कोच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं