विज्ञापन

फ्रैक्टर हुआ, खून निकला, पानी तक नहीं पीने देते...गिग वर्कर्स ने NDTV को बताया 10 मिनट वाला दर्द

Gig Workers Strike: मुंबई समेत देशभर के गिग वर्कर्स 31 दिसंबर को हड़ताल पर हैं. यानी कि कहीं भी कुछ भी डिलीवर नहीं होगा. Zomato और Swiggi के इन वर्कर्स का कहना है कि ये सब वह मजबूरी में कर रहे हैं, क्यों कि उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है.

फ्रैक्टर हुआ, खून निकला, पानी तक नहीं पीने देते...गिग वर्कर्स ने  NDTV को बताया 10 मिनट वाला दर्द
गिग वर्कर्स के हड़ताल की वजह जानें.
  • 31 दिसंबर को गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है जिससे डिलीवरी सेवाएं प्रभावित होंगी.
  • गिग वर्कर्स ने कहा कि एक्सीडेंट या चोट लगने पर कोई इंश्योरेंस या सहायता प्रदान नहीं की जाती है.
  • ग्राहकों की झूठी शिकायतों पर वर्कर्स की आईडी ब्लॉक कर दी जाती है जिससे उनका काम प्रभावित होता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

नए साल के मौके पर गिग वर्कर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है. मतलब कि 31 दिसंबर की रात को आप घर बैठे जोमैटे और स्वीगी से कुछ भी सामान नहीं मंगवा सकेंगे. ये इन वर्कर्स की कोई जिद नहीं है, बल्कि इसके पीछे छिपा है इनका वह दर्द, जो कोई भी नहीं सुनता है. 10 मिनट की डिलीवरी के चक्कर में ये इनकी जान जोखिम में पड़ जाती है, इनकी चिंता करने वाला कोई भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- डिलीवरी बॉय जो आपके घर 10 मिनट में सामान लाते हैं, आप जानते हैं वो कितना कम कमाते हैं?

NDTV पर मुंबई के गिग वर्कर्स का दर्द

ये गिग वर्कर्स मोबाइल में घर बैठे एक क्लिक पर आपके घर का सामान 10 मिनट में आपके पास लेकर आ जाते हैं, लेकिन वह खुद किन जोखिमों को सामना कर रहा है और कौन सी कुर्बानियां दे रहा है, ये कोई नहीं देखता. मुंबई के ये डिलीवरी वॉरियर्स और गिग वर्कर्स आंदोलन करने पर मजबूर हैं, क्यों कि अब उनका काम उनकी भूख नहीं मिटा पा रहा है. NDTV के सामने इन वर्कर्स ने अपना दर्द बयां किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

कोई इंश्योरेंस भी नहीं मिलता

डिजिटल इंडिया के इन अदृश्य मजदूरों का कहना है कि इनको कोई इंश्योरेंस नहीं मिलता है. अगर एक्सीडेंट हो जाता है, और मैनेजर को बताया जाए तो वह कुछ भी नहीं सुनता है.

Latest and Breaking News on NDTV

गिर गए, खून निकला, किसी ने नहीं सुना

स्वीगी वर्कर ने बताया कि वे लोग बहुत परेशान करते हैं. वहीं एक इंस्टामार्ट डिलीवरी बॉय ने बताया कि पार्सल ले जाते समय बाइक स्लिपर होकर गिर गई और उंगली फ्रैक्चर हो गई और पैर का अंगूठा फट गया. इससे खून निकलने लगा. लेकिन कोई सुनवाई नहीं.

Latest and Breaking News on NDTV

कस्टमर ने झूठी शिकायत की और आईडी ब्लॉक

इंस्टामार्ट के ही दूसरे वर्कर ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि सही ऑर्डर डिलीवर करने के बाद भी कस्टमर ने कंप्लेंट कर दी.जिसके बाद उसकी आईडी ब्लॉक कर दी गई.

10 मिनट की जल्दबाजी में मौत तक हो जाती है

वहीं दूसरे गिग वर्कर्स ने बताया कि 10 मिनट डिलीवी के चलते जल्दबाजी में रोड पर दूसरे गाड़ी वाले उनको टक्कर मार देते हैं. की मामलों में तो मौत तक हो जाती है. डिलीवरी जरा सी भी लेट हो तो कंपनी वाले टॉर्चर करना शुरू कर देते हैं.

स्टोर वाले पानी तक नहीं पीने देते

जिन स्टोर ये ये लोग सामान लेकर आते हैं, वे भी बात अच्छे से नहीं करते. न पानी पीने देते हैं और न ही बैठने देते हैं. टॉयलेट तक जाने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. ये लोग करें तो क्या करें. उन्होंने कहा कि तुम रगड़ते रहो, मरते रहो, किसी को कोई मतलब नहीं.

आंदोलन करना मजबूरी है!

ये दर्द है, उन गिग वर्कर्स का, जो 10 मिनट में आप तक आपकी जरूरत का सामान बस एक क्लिक पर पहुंचा देते हैं, लेकिन इनकी परेशानी सुनने वाला कोई भी नहीं है. इसी वजह से ये लोग आंदोलन करने को मजबूर हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com