Danielle McGahey Retires After ICC Ruling: आईसीसी बोर्ड ने बीते मंगलवार को मीटिंग की थी जिसमें तीन अहम बिंदुओं पर फैसले हुए. इसी मीटिंग में ट्रासजेंडर महिला खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर बैन लगाने का फैसला लिया गया. आईसीसी के इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला डेनिएल मैकगेही ने घोषणा की है कि उनका करियर खत्म हो गया है. मैकगेही ने कनाडा के लिए छह टी20 मैच खेले हैं और 19.66 की औसत और 95.93 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं. हालाँकि, ICC द्वारा ट्रांसजेंडर महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद, 29 वर्षीय ने अपना करियर समाप्त करने का फैसला किया है.
डेनिएल मैकगेही ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया,"आज सुबह आईसीसी के फैसले के बाद, बहुत भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया है. जितनी जल्दी यह शुरू हुआ, अब इसे खत्म होना चाहिए." आईसीसी ने नया नियम महिलाओं के खेल की अखंडता की सुरक्षा, सुरक्षा, निष्पक्षता और समावेशन को बनाए रखने को लेकर उठाया है.
हालांकि, मैकगेही ने कहा कि वह खेलों में ट्रांसजेंडर महिलाओं की समानता के लिए लड़ना जारी रखेंगी. मैकगैही ने लिखा,"हालांकि मैं आईसीसी के फैसले पर अपनी राय रखती हूं, लेकिन वे अप्रासंगिक हैं. जो मायने रखता है वह आज लाखों ट्रांस महिलाओं को एक संदेश भेजा जा रहा है, एक संदेश जो कहा रहा है कि हम हैं ही नहीं. मैं वादा करता हूं कि मैं अपने खेल में समानता के लिए लड़ना बंद नहीं करूंगी, हम सर्वोच्च स्तर पर क्रिकेट खेलने के अधिकार के हकदार हैं. हम खेल की अखंडता या सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं."
बता दें, डेनिएल मैकगेही का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और वो 2020 में कनाडा शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने 2021 में पुरुष से स्त्री बनने का ऑपरेशन करवाया था. मैकगेही ने देश की महिला अंतर-प्रांतीय टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से क्रिकेट कनाडा के चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और इस साल की शुरुआत में महिला टी20 विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 सीरीज को किया रद्द, जानें क्या है कारण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं