विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

IPLनीलामी: अपने कप्‍तान इयोन मोर्गन से सात गुने से अधिक में बिके बेन स्‍टोक्‍स, पुणे ने लगाया उन पर बड़ा दांव

IPLनीलामी: अपने कप्‍तान इयोन मोर्गन से सात गुने से अधिक में बिके बेन स्‍टोक्‍स, पुणे ने लगाया उन पर बड़ा दांव
बेन स्‍टोक्‍स को शॉर्ट फॉर्मेट का बेहद अच्‍छा खिलाड़ी माना जाता है (फाइल फोटो)
आईपीएल-10 की नीलामी में इस बार इंग्‍लैंड के इयोन मोर्गन, बेन स्‍टोक्‍स और जेसन राय जैसे खिलाड़ियों को हाथों हाथ लिए जाने की संभावना थी. शुरुआती बोली में ओपनर जेसन रॉय तो बिना बिके रह गए लेकिन अपेक्षा के अनुरूप मोर्गन और स्‍टोक्‍स को खरीदने में  फ्रेंचाइजियों ने खासा उत्‍साह दिखाया. हरफनमौला बेन स्‍टोक्‍स ने इस मामले में अपने वनडे और टी20 कप्‍तान इयोन मोर्गन को ही पीछे छोड़ दिया. मोर्गन को जहां उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीदा. बेन स्‍टोक्‍स की बात करें तो उन्‍हें तो अपने कप्‍तान से सात गुना से अधिक कीमत मिली. शॉर्टर फॉर्मेट में गेंद और बल्‍ले, दोनों से ही बेहद उपयोगी इस हरफनमौला को राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा. स्‍वाभाविक है कि पुणे की टीम स्‍टोक्‍स को संभावनाओं से भरा क्रिकेटर मानती है और इसी कारण उसने इस खिलाड़ी पर इतना बड़ा दांव लगाया है.

25 साल के बेन स्‍टोक्‍स ने अब तक 21 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 14.76 के औसत से 191 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. 21 मैचों में 10 विकेट इस खिलाड़ी के नाम पर हैं और 26 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है.     बेन के पक्ष में प्रमुख बात यह है कि वे मध्‍य क्रम में अपनी धमाकेदार बल्‍लेबाजी से मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्‍टोक्‍स का समग्र टी20 रिकॉर्ड देखें तो 77 मैचों में उन्‍होंने 22.71 के औसत से 1272 रन बनाए हैं जिसमें 77 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर हैं. इन मैचों में उन्‍होंने 32 विकेट भी अपने नाम पर किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-10, नीलामी, बेन स्‍टोक्‍स, इयोन मोर्गन, IPL-10, IPL Auction, Ben Stokes, Eoin Morgan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com