
- भारत ने बांग्लादेश के ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया है.
- भारत का मानना है कि बैठक का आयोजन ढाका में नहीं होना चाहिए और उसने स्थान परिवर्तन का अनुरोध किया है.
- बीसीसीआई और बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे को अगस्त 2025 से सितंबर 2026 तक स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की है.
India Refuses to Attend Meeting in Dhaka: एशिया कप (Asia Cup 2025) के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) ढाका में आयोजित की जाती है, तो BCCI किसी भी प्रस्ताव का "बहिष्कार" कर सकता है. टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले छह टीमों के टूर्नामेंट एशिया कप का भविष्य अनिश्चितता के घेरे में है. भारत इस टूर्नामेंट का नामित मेजबान है, और एसीसी ने अभी तक कार्यक्रम या टूर्नामेंट के स्थल की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर सितंबर में टूर्नामेंट को आयोजन कराने की बात सामने आ रही थी लेकिन अब आयोजन को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
बता दें कि बैठक 24 जुलाई को ढाका में होने वाली है. लेकिन हाल के समय में बांग्लादेश के साथ भारत की जो स्थिति बनी है. उसे देखते हुए भारत ने बैठक के लिए यात्रा करने से इनकार कर दिया. हाल ही में, बीसीसीआई और बीसीबी ने आपसी सहमति से भारत के बांग्लादेश दौरे को अगस्त 2025 से सितंबर 2026 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था.
एसीसी के अध्यक्ष पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी हैं, सूत्र के अनुसार, नक़वी बैठक को लेकर भारत पर "अनावश्यक दबाव" डालने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्र ने यह भी पुष्टि की है कि बीसीसीआई ने संस्था के अध्यक्ष से बैठक स्थल बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
सूत्र ने कहा, "एशिया कप तभी हो सकता है जब बैठक का स्थल ढाका से बदला जाए. एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी बैठक के लिए भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उनसे बैठक स्थल बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अगर मोहसिन नक़वी ढाका में बैठक करते हैं, तो बीसीसीआई किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करने के लिए तैयार रहेगा."
दूसरे देश भी हुए खिलाफ
रिपोर्ट के अनुसार भारत के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान के क्रिकेट बोर्ड ने भी बैठक से अलग करने का फैसला कर सकते हैं. इन देशों ने भी ढाका को बैठक स्थल बनाए जाने पर आपत्ति जताई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं