Nepal Protest News Live: नेपाल में सोमवार को युवाओं का सरकारी विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो उठा. नेपाली मीडिया के मुताबिक, काठमांडू में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 16 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 14 मौतों की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि काठमांडू में अब तक 14, सुनसरी में एक और पोखरा में एक की मौत हुई है. इसके अलावा करीब 200 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 22 लोग गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हैं. राजधानी के कुछ हिस्सों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और अधिकारियों ने एक दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. राजधानी काठमांडू में सुबह-सुबह स्कूल के छात्रों समेत हजारों युवाओं ने मैतीघर और बानेश्वोर इलाकों में मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले स्थानीय पुलिस ने हर संभव कोशिश की लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो सेना को उतारा गया. सेना फिलहाल इस प्रदर्शन को रोकने और युवाओं को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है.
शुरुआत में बानेश्वर के कुछ हिस्सों में लगाया गया कर्फ्यू अब एक बड़े क्षेत्र में लागू है. इसमें राष्ट्रपति आवास, शीतल निवास क्षेत्र, महाराजगंज, लैंचौर में उपराष्ट्रपति आवास, सिंह दरबार के सभी हिस्से, बलुवाटार में प्रधानमंत्री आवास और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा है कि कर्फ्यू बढ़ाने का उद्देश्य आगे की अशांति को रोकना और संवेदनशील सरकारी स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है. स्थानीय प्रशासन अधिनियम की धारा 6 के तहत मुख्य जिला अधिकारी छविलाल रिजाल द्वारा जारी किया गया कर्फ्यू दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी है. इन क्षेत्रों में आवाजाही, सभाएं, प्रदर्शन या घेराव सख्त वर्जित हैं.
Nepal Protest Live News के लिए NDTV.in के साथ जुड़े रहें.
Nepal Protest Live:सुनहरी में प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी
नेपाल के सुनसरी में प्रदर्शनकारियों ने सुनसरी के इटहरी उप महानगरपालिका कार्यालय में आग लगा दिया.
Nepal Protest News Live: नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट
शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. भारत के सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सतर्कता बढ़ा दी है और भारतीय क्षेत्र में किसी भी तरह की अशांति फैलने से रोकने के लिए स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है.
Nepal Protest Live Update: नेपाल में अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लोगों की हालत गंभीर
नेपाल में कुल 16 मौतों की खबर है. हालांकि नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 14 मौतों की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि काठमांडू में अब तक 14, सुनसरी में एक और पोखरा में एक की मौत हुई है. इसके अलावा 22 लोग गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हैं.
Nepal Protest Live Update: जेन-जी समूह ने क्या कहा?
राजधानी काठमांडू में उग्र प्रदर्शन के बीच जेन-जी नाम की प्रोफाइल से एक पोस्ट में युवाओं से घर वापस लौटने की अपील की गई. दावा किया गया कि जानबूझकर कुछ समूह माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत भीड़ में शामिल हो गए हैं. ऐसे में युवाओं से सुरक्षित वापस लौटने की अपील करते हुए कहा गया कि आज के प्रदर्शन से ही उनकी जीत हो चुकी है.
Nepal Protest Update: नेपाल के अन्य शहरों में क्या हुआ?
नेपाल के काठमांडू से शुरू हुआ विवाद अन्य शहरों में भी हिंसक रूप लेता गया. सुनसरी के इटहरी उप-महानगर पालिका के अंदर प्रदर्शनकारी घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. इसके अलावा चितवन जिले के भरतपुर महानगर पालिका के कार्यालय में तोड़तोड़ की गई. पुलिस ने उग्र भीड़ को बलपूर्वक रोक दिया. भरतपुर महानगर पालिका की मेयर पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड की बेटी रेनू दहल हैं.
Nepal Protest Live: कैसे बढ़ गया विरोध प्रदर्शन?
काठमांडू में जब ये सब हो रहा था, तब तब कुछ बड़े शहरों में छोटे मोटे प्रदर्शन हो रहे थे. लेकिन जैसे ही काठमांडू में विवाद की खबर फैली, वैसे ही बाकी जिलों में भी विरोध के स्वर बढ़ गए. रूपनदेही, दांग, विर्तामोड, बांके, कास्की (पोखरा), सुनसरी, धनगढ़ी और चितवन समेत देश के कई शहरों में युवा सड़कों पर आ गए.
Nepal Protest Live: कैसा बवाल हुआ?
नेपाल के बानेश्वर इलाक़े में संसद भवन स्थित है. संसद भवन परिसर में प्रदर्शनकारियों ने दीवारों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद वहां खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगा दी, तब सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस, वॉटर कैनन और रबर की गोलियां चलाने की अनुमति मिली. पुलिस ने जैसे ही युवाओं पर कार्रवाई शुरू की, वैसे ही युवाओं का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया.
Nepal Protest Live: आज काठमांडू में क्या हुआ?
सोमवार सुबह युवाओं ने काठमांडू में इकट्ठे होने का फैसला किया था. संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर युवा इकट्ठे होने लगे. देखते ही देखते स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले लाखों छात्र वहां इकट्ठे हो गए. सामने पुलिस थी लेकिन पुलिस को इनपर कार्रवाई करने की अनुमति नहीं थी. युवा नारेबाजी करते हुए संसद भवन की तरफ बढ़ने लगे. थोड़ी ही देर में संसद भवन परिसर के अंदर प्रदर्शनकारी घुस गए.
Nepal Protest Live: प्रदर्शनकारियों का क्या कहना है?
सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ जेन-जी यानी युवा लामबंद हो गए. सोशल मीडिया में ही युवाओं ने सोमवार को सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी. युवाओं का कहना है कि नेपाल सरकार ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर युवाओं की आवाज दबाने के लिए ये प्रतिबंध लगाया है.
Nepal Protest Live: इसलिए हो रहा है नेपाल में विरोध प्रदर्शन
नेपाल सरकार ने कुछ दिन पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने की घोषणा की. नेपाल की सरकार का कहना है कि इन सभी 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार इनको बैन नहीं बल्कि रेगुलेट करने का अधिकार चाहती थी, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बावजूद इन प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों ने सरकार से संपर्क नहीं किया. इस वजह से सरकार को इन प्लेटफॉर्म्स को बैन करना पड़ा.
कानून तोड़ना, संविधान का सम्मान न करना स्वीकार्य नहीं: नेपाल पीएम
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में जारी प्रदर्शन को लेकर कहा कि कानून तोड़ना और संविधान का सम्मान न करना स्वीकार्य नहीं है.
वो शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे... नेपाली अभिनेता प्रदीप खड़का
नेपाली अभिनेता प्रदीप खड़का ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे.
नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी का विरोध: 'वो शांतिपूर्ण आंदोलन पर थे' - प्रदीप खड़का, अभिनेता, नेपाल#NepalProtest | #Firing | @ashutoshjourno pic.twitter.com/1cOZ3YkKuF
— NDTV India (@ndtvindia) September 8, 2025
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कैबिनेट बैठक बुलाई
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शाम 6 बजे अपने आधिकारिक आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है. यह बैठक देश में चल रहे व्यापक जन-विरोधी आंदोलन के बीच हो रही है.
14 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा. नेपाली मीडिया के मुताबिक, कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
काठमांडू में राष्ट्रपति निवास के करीब भी लगा कर्फ्यू
काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने सरकारी भ्रष्टाचार और हाल ही में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध का विरोध कर रहे जेनरेशन Z के प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के बाद कर्फ्यू बढ़ा दिया है. प्रदर्शनकारियों के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के बाद, शुरुआत में बानेश्वर के कुछ हिस्सों में लगाया गया कर्फ्यू अब एक बड़े क्षेत्र में लागू है. इसमें राष्ट्रपति आवास, शीतल निवास क्षेत्र, महाराजगंज, लैंचौर में उपराष्ट्रपति आवास, सिंह दरबार के सभी हिस्से, बलुवाटार में प्रधानमंत्री आवास और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा है कि कर्फ्यू बढ़ाने का उद्देश्य आगे की अशांति को रोकना और संवेदनशील सरकारी स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है. स्थानीय प्रशासन अधिनियम की धारा 6 के तहत मुख्य जिला अधिकारी छविलाल रिजाल द्वारा जारी किया गया कर्फ्यू दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी है. इन क्षेत्रों में आवाजाही, सभाएं, प्रदर्शन या घेराव सख्त वर्जित हैं.
हिंसक विरोध प्रदर्शन, संसद के गेट पर तोड़फोड़
प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट पर तोड़फोड़ की. काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं. इसके कई वीडियो सामने आए हैं.
#WATCH | Nepal | Protestors vandalise the Parliament gate as the protest turned violent in Kathmandu, as people staged a massive protest against the ban on Facebook, Instagram, WhatsApp and other social media sites, leading to clashes between police and protesters pic.twitter.com/dkh9Mg7BGc
— ANI (@ANI) September 8, 2025
पोखरा में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेश
नेपाल के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया है. नेपाल के कास्की जिले (पोखरा) में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.
मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई: नेपाली मीडिया
नेपाली मीडिया के मुताबिक, नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.
पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला रही है: प्रदर्शनकारी
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन जैसे ही हम आगे बढ़े, हमें पुलिस की ओर से हिंसा दिखाई दी. पुलिस लोगों पर गोलियां चला रही है, जो शांतिपूर्ण विरोध के मूल सिद्धांत के विरुद्ध है. जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे अपनी शक्ति हम पर नहीं थोप सकते. भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों को दबाया जा रहा है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार के विरुद्ध है. पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला रही है.
प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत
काठमांडू में भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारी को रोकने के दौरान एक शख्स के मारे जाने की खबर है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
काठमांडू के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू
राजधानी काठमांडू में उग्र प्रदर्शन और बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. अभी तक युवाओं ने संसद भवन को घेर लिया है. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है. नेपाल में अब सेना को भी उतारा गया है.