Vice President Election 2025 Live Updates: एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले. उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है. विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले.
उपराष्ट्रपति चुनावः जानिए कितने पड़े वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 769 सांसदों ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. उप राष्ट्रपति चुनाव में कुल 98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद छह बजे मतगणना प्रारंभ हुई. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें विप जारी नहीं होता है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बीजेपी ने ब्रेकफास्ट पर स्ट्रेटेजी बनाई. यूपी से बीजेपी सांसदों, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस वाणिज्य भवन और महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद भूपेन्द्र यादव के आवास पर जुटे. इस दौरान उपराष्ट्रपति पद पर वोटिंग से पहले बातचीत हुई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पर बिहार और झारखंड के सांसद एकत्र हुए.
उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य वोट डालते हैं. राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव को विपक्ष ने वैचारिक लड़ाई बताया है, जबकि संख्याबल सत्तारूढ़ राजग के पक्ष में है.
उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन ने क्या कहा?
#WATCH | Delhi: On being elected as the Vice President, CP Radhakrishnan says, "... In the new capacity, I will try my best for the development of the nation. In a democracy, both the ruling party and the opposition are important. It is the two sides of the same coin. The… pic.twitter.com/V15amFzy0T
— ANI (@ANI) September 9, 2025
सी.पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की और उन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी
Met Thiru CP Radhakrishnan Ji and congratulated him on winning the Vice Presidential election.@CPRGuv pic.twitter.com/yb9pbgvKXj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं... सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन ने एनडीटीवी से कहा कि मैं मतदान में भाग लेने वाले सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं और उन सभी का धन्यवाद करता हूं.
सी.पी. राधाकृष्णन की जीत को रेखा गुप्ता ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "उपराष्ट्रपति बनने पर सी.पी. राधाकृष्णन को दिल्ली की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह लोकतंत्र की जीत है, हम सभी प्रसन्न हैं.
सीपी राधाकृष्णन से PM मोदी की मुलाकात
निर्वाचित उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने पीएम मोदी प्रहलाद जोशी के आवास पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।"
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी ने क्या कहा?
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि आज, सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है. मैं हमारे महान गणराज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं. हालांकि, परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, फिर भी जिस व्यापक उद्देश्य को हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना चाहते थे, वह अभी भी कायम है. वैचारिक संघर्ष और भी जोर-शोर से जारी है. मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे
देश को नया उप राष्ट्रपति मिल गया है. सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे. 754 वोट वैध थे और 15 अवैध वोट पड़े. सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले.
उपराष्ट्रपति पद के लिये हुए चुनाव के बाद नतीजों का ऐलान बस थोड़ी देर में
उपराष्ट्रपति पद के लिये हुए चुनाव के बाद नतीजों का ऐलान बस थोड़ी देर में. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. उपराष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर, पीसी मोदी (राज्यसभा महासचिव) शीघ्र ही SANSAD TV पर परिणामों की लाइव घोषणा करेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनावः जानिए कितने पड़े वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 769 सांसदों ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. उप राष्ट्रपति चुनाव में कुल 98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद छह बजे मतगणना प्रारंभ हुई. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें विप जारी नहीं होता है.
सी पी राधाकृष्णन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग
एनडीए उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग भी हुई है. 438 से अधिक वोट मिलने की संभावना है. 427 एनडीए, 11 वाईएसआरसीपी और कुछ क्रॉस वोटिंग.
सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे
#WATCH | Delhi | Opposition's vice-presidential candidate Justice Sudershan Reddy arrives at the residence of Congress President Mallikarjun Kharge
— ANI (@ANI) September 9, 2025
The counting of votes for the Vice Presidential election has begun in Parliament. pic.twitter.com/EhW849OKXG
उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी खरगे के घर पहुंचे
इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है.
#WATCH | Delhi: Couting of votes for the Vice Presidential election begins.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan faces the Opposition INDIA bloc’s nominee and former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy in this election. pic.twitter.com/ZYPPsR65ui
दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू
Delhi: Counting of votes for the Vice-Presidential election begins pic.twitter.com/v9vnPQgFv1
— IANS (@ians_india) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतगणना शुरू
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गया है.
● कुल वोटर संख्या- 788
● रिक्त पद - 7
● Effective वोटरों की संख्या - 781
● जिसमें से आज 768 ने वोट किया
● 13 गैरहाजिर रहे ( BRS, BJD,SAD, Ind)
● 427 NDA MPs ने वोट किया
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद सी.पी. राधाकृष्णन से मिलेंगे PM मोदी
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर सी.पी. राधाकृष्णन से मिलेंगे. राधाकृष्णन, जो पहले से ही जोशी के घर पर ठहरे हुए हैं, का वहां सम्मान किया जाएगा. इस दौरान, कई सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव : अब तक 765 सांसदों ने वोट डाले
उपराष्ट्रपति चुनाव में अब तक 765 सांसदों ने वोट डाले हैं. करीब करीब सभी सांसदों ने वोट डाले हैं. बीजेडी और बीआरएस के ग्यारह सांसद, अकाली दल का एक और पंजाब से एक निर्दलीय सांसद को वोट नहीं डालना था.
देश को अपना नया उपराष्ट्रपति मिलेगा
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संसद भवन परिसर में अपना वोट डाला. उन्होंने सभी सांसदों से इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, जिसके बाद देश को अपना नया उपराष्ट्रपति मिलेगा.
VP Election Voting LIVE: मतदान प्रजातंत्र की सबसे बड़ी ताकत- सांसद अशोक मित्तल
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'संविधान ने हमें वोट करने का अधिकार दिया है, और यही हमारे प्रजातंत्र के लिए अच्छा दिन है कि हम देश के लिए नया उपराष्ट्रपति चुनने जा रहे हैं. यही हमारे प्रजातंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.'
Vice President election LIVE:फिर बैलेट पेपर से सांसदों-विधायकों का चुनाव क्यों नहीं?
उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस्तेमाल बैलेट पेपर को हथियार बना कांग्रेस ने EVM पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, '...भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को हमें बताना चाहिए कि अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? अगर जिला परिषद का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? जहां तक उपराष्ट्रपति चुनाव का सवाल है, कांग्रेस और पूरे विपक्ष के सांसदों के लिए यह संविधान की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा की लड़ाई है. हमारे लिए यह लड़ाई सिर्फ वोट डालने तक सीमित नहीं है. यह संसद की मर्यादा, परंपराओं, मूल्यों और मानदंडों को बचाने की लड़ाई है.'
#WATCH | Vice President election | Congress MP Randeep Surjewala says, "...BJP and the PM should tell us that if the Vice President election can take place on the ballot paper, then why not the election of MPs and MLAs. If Zilla Parishad election can take place on ballot paper,… pic.twitter.com/7pJwOEcpb8
— ANI (@ANI) September 9, 2025
VP Election LIVE: सोनिया-राहुल, राजनाथ और देवेगौड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.
उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद और मंत्री हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा सांसद कंगना रनौत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर निर्देश दिए.
VP Election Voting LIVE: 'उनके पास तो नंबर है ही नहीं...' विपक्ष के दावों पर चिराग पासवान
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग बहुत अच्छे मार्जिन से उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतेंगे. हमें उम्मीद है कि बहुत सारे विपक्ष के सदस्यों का भी वोट हमारे उम्मीदवार को मिलेगा. अगर वह अंतरात्मा की बात करेंगे, तो हमारे पास भी ऐसी बात करने वाले बहुत सारे लोग हैं. उनके पास तो नंबर है ही नहीं, अब देखना यह है कि हम कितने मार्जिन से जीतते हैं.
Vice President Election LIVE: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे... RJD का बड़ा दावा
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आरजेडी ने बड़ा दावा किया है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी के कई एमपी आज इंडिया गठबंधन के उम्मदीवार बी सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में वोट डालेंगे. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार इस चुनाव को जीत रहे हैं. अब जिस तरह कंस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में बीजेपी ने बीजेपी को हरा दिया , ठीक उसी तरह इस चुनाव में होगा.
VP Election LIVE: गडकरी और खरगे पहुंचे एक साथ, डाल हाथों में हाथ
हाथों में हाथ और चेहरे पर मुस्कान... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग देने के लिए एक साथ पहुंचे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ और चेहरे पर मुस्कान थी. ये दोनों एक-दूसरे के विपक्षी हैं, लेकिन इन्हें देख ऐसा लगा ही नहीं.
#WATCH | Delhi | Union Minister Nitin Gadkari and Congress National President Mallikarjun Kharge arrive at the Parliament House to cast their vote for the Vice Presidential election.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/L9so7EO0TA
अखिलेश यादव का दावा- नंबर हमारे फेवर में होंगे
उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संख्या ठीक हैं लेकिन यह मतदान व्यक्ति की अंतरात्मा की आवाज़ पर होता है. पूरा देश जानता है कि भाजपा एक इस्तेमाल करो और फेंक दो वाली पार्टी है. उपराष्ट्रपति के साथ भी यही हुआ, जो लापता हैं... ऐसे में संख्या हमारे पक्ष में होंगी.'
#WATCH | Vice Presidential election | SP chief Akhilesh Yadav says, "...Numbers are fine but this voting is done on the basis of one's conscience. The entire country knows that the BJP is a use-and-throw party. The same thing happened with the Vice President, who is missing...The… pic.twitter.com/Id5OYIMxQO
— ANI (@ANI) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव : पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे
उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. पीएम मोदी चुनाव में पहले वोट डालने वालों में शामिल होंगे. कुछ देर पहले पीएम मोदी का काफिला सुनहरी बाग से निकला, जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आवास है. यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
विपक्ष के उम्मीदवार पर केंद्रीय मंत्री लल्लन का बड़ा आरोप
केंद्रीय मंत्री लल्लन ने कहा, 'हम चुनाव ज़रूर जीतेंगे. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या थी और विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के एक फ़ैसले की वजह से वहां काफ़ी समस्याएं पैदा हो गईं.'
#WATCH | Delhi | #VicePresidentialElection2025 | Union Minister Lallan Singh says, "We will surely win the elections. The naxalism in Chhattisgarh and Telangana was a big problem and because of the opposition's Vice Presidential candidate, B. Sudershan Reddy, one decision, there… pic.twitter.com/VRo7NhtxYL
— ANI (@ANI) September 9, 2025
वोटिंग से पहले सी.पी. राधाकृष्णन बोले- हम एक रहेंगे
एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कहा, 'चुनाव हो रहे है, यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होगी. हम सब एक हैं, हम एक रहेंगे और हम चाहते हैं कि भारत 'विकसित भारत' बने.'
#WATCH | Delhi | #VicePresidentialElection2025 | NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan says, "The elections are taking place. It is going to be a big victory for Indian nationalism. We are all one, we will be one and we want India to become 'Viksit Bharat'..." pic.twitter.com/znJG2tBVuv
— ANI (@ANI) September 9, 2025
पहले वोट डालने वालों में होंगे पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुछ देर में वोटिंग शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले वोट डालने वालों में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राम मोहन नायडू और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव एजेंट नियुक्त किया गया है.
BJP का दावा- सीपी राधाकृष्णन की जीत 100 प्रतिशत निश्चित
बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामभाई मोकारिया ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, 'सीपी राधाकृष्णन की जीत 100 प्रतिशत निश्चित है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 10 बजे शुरू होगी, और हमारा दायित्व है कि सीपी राधाकृष्णन को बड़े अंतर से जिताएं.' वहीं, भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'देशभर में उत्साह का माहौल है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें बड़ी जीत मिलने वाली है. यह खुशी का माहौल है और मुझे उम्मीद है कि सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीतेंगे.'
सीपी राधाकृष्णन ने राम मंदिर के किए दर्शन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा. इस बीच, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र सदन से लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में दर्शन किए. उनका मुकाबला 'इंडिया अलायंस' के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से है. उपराष्ट्रपति चुनाव पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत होगी.'
#WATCH | Vice Presidential election | Delhi: NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan offered prayers at the Shree Ram Mandir in Lodhi Road area and sought blessings this morning, ahead of the VP election. pic.twitter.com/aHxbdDY3pm
— ANI (@ANI) September 9, 2025
BJP की ब्रेकफास्ट स्ट्रेटेजी
यूपी से बीजेपी सांसदों, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस वाणिज्य भवन पर ब्रेकफास्ट के लिए पहुंचन रहे हैं.
- हेमा मालिनी
- बीएल वर्मा
- अरूण गोविल
- बृजलाल
- सुधांशु त्रिवेदी
- रविकिशन
- साक्षी महाराज समेत अन्य सासंद पहुंचे.
सांसद भूपेन्द्र यादव के आवास पर ब्रेकफास्ट स्ट्रेटेजी
महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद भूपेन्द्र यादव के आवास पर सांसद जुट रहे हैं. भूपेन्द्र यादव के 9 मोतीलाल नेहरू मार्ग के आवास पर उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ब्रेकफास्ट स्ट्रेटेजी बन रही है.
अभी तक ये सांसद पहुंचे...
1. मेधा कुलकर्णी
2. स्मिता वाघ
3. भागवत कराड
4. राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल
5. अनूप धोत्रे
6. हेमंत सावरा
डीएमके जैसी पार्टियां अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनेगी: BJP सांसद लहर सिंह सिरोया
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है डीएमके जैसी पार्टियां अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करेंगे और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे.
वोटिंग से पहले सीपी राधाकृष्णन लोधी रोड के राम मंदिर जाएंगे
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन मतदान से पहले लोधी रोड के राम मंदिर जाएंगे, उसके बाद राधाकृष्ण वापिस महाराष्ट्र सदन आएंगे.
बीआरएस और बीजेडी का रुख तय नहीं
बीआरएस और बीजेडी ने अभी अपना रुख तय नहीं किया है. संभावना है कि बीआरएस मतदान से गैरहाजिर रहे जबकि बीजेडी एनडीए का समर्थन कर सकता है. बीआरएस के राज्य सभा में चार और बीजेडी के सात सांसद हैं. बीआरएस फिलहाल खुल कर एनडीए के साथ नहीं आ सकता, क्योंकि अगले कुछ महीनों में जुबली हिल्स विधानसभा का उपचुनाव है और वहां मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है.
वायएसआरसीपी का कहां पड़ेगा वोट
वायएसआरसीपी ने एनडीए के पक्ष में वोट डालने का ऐलान किया है. उसके राज्यसभा में सात और लोकसभा में चार सांसद हैं. इस तरह एनडीए के पक्ष में 436 सांसद हैं.
VP Election Update: उपराष्ट्रपति पद के लिए कौन-कौन डालेगा वोट
उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य वोट डालते हैं. राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव को विपक्ष ने वैचारिक लड़ाई बताया है, जबकि संख्याबल सत्तारूढ़ राजग के पक्ष में है. 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीट रिक्त हैं), राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं.
🔴 #BREAKING : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, सुबह 10 बजे चुनाव के लिए होगा मतदान#VicePresidentElection | @aditi_girotra | @tabishh_husain | @ravishranjanshu pic.twitter.com/6inCUehsl3
— NDTV India (@ndtvindia) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव: BJP-TDP सांसदों को जीत का विश्वास, वोटिंग से दूर रहेगी BRS, कारण भी बताया
उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां पूरी तरह से तैयार हैं. इस चुनाव में एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं तो इंडिया गठबंधन ने इस चुनाव में बी सुदर्शन रेड्डी को उतारा है. चुनाव को लेकर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने जीत का विश्वास जताया और कहा कि करीब 56 फीसदी वोट हमारे हक में आएगा. वहीं टीडीपी सांसद लवु कृष्णा ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान एनडीए की रणनीति को लेकर एनडीटीवी से बात की.
बीजद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में दूरी बनाई
वरिष्ठ बीजद नेता संजय दास बर्मा ने सोमवार को साफ किया कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का पार्टी का फैसला बीजद अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक द्वारा व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य ओडिशा के हितों को राजनीतिक हितों से ऊपर रखते हुए इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों से "समान दूरी" बनाए रखना है.