विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2019

अजहर अली ने पाकिस्तान टीम को लेकर जताई उम्मीद, उनके पास भी होगा अपना...

अजहर अली ने पाकिस्तान टीम को लेकर जताई उम्मीद, उनके पास भी होगा अपना...
एशेज के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली
  • तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर चर्चा में बने हुए हैं बेन स्टोक्स
  • अजहर अली को उम्मीद पाकिस्तान के पास भी होगा अपना बेन स्टोक्स
  • कहा- इस तरह के शानदार खिलाड़ी को ढूंढ़ना आसान नहीं है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के खिलाड़ी अजहर अली (Azhar Ali) ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम भी जल्द ही मुश्किल हालात में भी मैच जीताने वाला स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैसा बल्लेबाज ढूंढ़ लेगी. न्यूजीलैंड में जन्मे बेन स्टोक्स इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के स्टार बल्लेबाज हैं. उन्होंने वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में भी अपनी शानदार पारियों के चलते टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एशेज सीरीज (Ashes 2019) के तीसरे टेस्ट में भी स्टोक्स ने अपने उसी जलवे को बरकरार रखते हुए धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम को एक बार भी मुश्किल परिस्थितियों में विजय बनाया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

Ashes 2019: स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स बने इस फुटबॉल क्लब के आधिकारिक प्रशंसक

लाहौर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अजहर (Azhar Ali) ने स्टोक्स के बारे में कहा, 'हम सभी ने उस पारी को देखा और हम सभी को उन्हें बधाई देनी चाहिए. जिस तरह से उन्होंने मुश्किल हालात में खेला और इंग्लैंड को जिताया उससे वह बधाई के हकदार भी हैं.' उन्होंने कहा, 'इस समय बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्डकप भी जिताया है.' 

Ashes 2019: चोटिल जेम्स एंडरसन हुए सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

उन्होंने कहा, 'इस तरह के शानदार खिलाड़ी को ढूंढ़ना आसान नहीं है. यहां तक ​​कि इंग्लैंड में भी उनके जैसा दूसरा खिलाड़ी ढूंढना मुश्किल होगा. हालांकि पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो जिताऊ पारी खेल सकते हैं, लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक महान खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में उनके जैसा खिलाड़ी अपनी टीम में भी देखेंगे.' 

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com