तेज गेंदबाज पैट कमिंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करेंगे , वहीं टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क अहम खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हैं. इसके अलावा सीन एबॉट को बैकअप पेसर के रूप में टीम में जगह दी गई है. एश्टन एगर और एडम ज़म्पा भी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं. इसके अलावा डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड , ऑलराउंडर मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं.
एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए हैं. एलेक्स कैरी फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं. विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी.
वर्ल्ड कप के लिए फाइनल ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।र्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क
यह भी पढ़ें:
शख्स ने कहा, गौतम गंभीर से पहले सहवाग को सांसद बनना था? पूर्व क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल
AFG vs SL: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, ODI एशिया कप में विस्फोटक सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट को किया हैरान
ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक विश्व कप टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नैथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा