
T20 World cup 2024, AUS vs NAM : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया, ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल की है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. .नामीबिया की पूरी टीम केवल 72 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट एंडम जंपा ने हासिल किए, जंपा ने 4 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिाय की ओर से वॉर्नर ने 20 रन और ट्रेविस हेड ने 34 रन की पारी खेली. इसके बाद मिचेल मार्श ने 18 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. ( SCORECARD)
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): निकोलास डेविन, माइकल वैन लिंगेन, जान फ्रिलिंक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेट कीपर), डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं