विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

टॉप पर बनी रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम : स्टीवन स्मिथ

टॉप पर बनी रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम : स्टीवन स्मिथ
स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
ब्रैंडन मैक्कलम की अपने आखिरी टेस्ट में खेली गई रिकॉर्ड शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्राइस्टचर्च में मेज़बान न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग भी हासिल हो गई (ऑस्ट्रेलिया 112 अंक, भारत 110 अंक)। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा भी जमा लिया।

कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस मैच के बाद यह भी कहा कि अब उनकी टीम लंबे समय तक टॉप पर बनी रहने वाली है। कप्तान स्मिथ ने कहा, "ये हमारे लिए अच्छी शुरुआत है। विदेशी ज़मीन पर हर सीरीज़ जीतना मेरा और मेरी टीम का लक्ष्य है।"

कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बताया कि वो इस सीरीज़ में जीत के इरादे के साथ ही आए थे। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मालूम था कि अगर उन्हें 2-0 से जीत हासिल होती है तो उनकी टीम को वर्ल्ड नंबर वन का ख़िताब हासिल हो सकता है। सीरीज़ के दो मैचों में स्टीवन स्मिथ ने एक शतक और दो अर्द्धशतकों के सहारे 131.0 के औसत के साथ 262 रन बनाए। एडम वोजेस (309 रन) के बाद सबसे ज़्यादा। स्मिथ कहते हैं कि उनकी टीम के पास ये बड़ी चुनौती है कि वो टॉप पर रहकर घरेलू और विदेशी ज़मीन पर जीतते हुए दूसरी टीमों से कैसे फ़ासला बनाए।

माइकल क्लार्क की एशेज़ में नाकामी के बाद से कप्तान स्मिथ अपनी टीम को एक नए मुकाम पर ले जाने को प्रतिबद्ध नज़र आते हैं। यही नहीं पिछले कुछ महीनों में क्लार्क सहित ऑस्ट्रेलिया के पांच क्रिकेटर्स (माइकल क्लार्क, मिचेल जॉनसन, ब्रैड हैडिन, शेन वॉटसन और क्रिस रॉजर्स ) ने संन्यास ले लिया, लेकिन स्मिथ की अगुआई में टीम बुलंदी छूती नज़र आ रही है। इन सबके बावजूद इस टीम ने अपने आठ में से छह टेस्ट में विजय हासिल कर टॉप पर पहुंचने का सफ़र तय किया है।

ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर (एडम वोजेस, स्टीवन स्मिथ, जो बर्न्स और उस्मान ख़्वाजा) इन दिनों जमकर रन बना रहा है और ऑस्ट्रेलियाई टीम इनकी बल्लेबाज़ी का भरपूर फ़ायदा उठा रही है। दूसरी तरफ़ मिचेल जॉनसन और रेयान हेरिस के रिटायर होने और मिचेल स्टार्क के लगातार चोटिल होने के बावजूद जॉश हेज़लवुड, जेम्स पैटिंसन और जैक्सन बर्ड जैसे गेंदबाज़ दिग्गजों की भरपाई करते नज़र आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का बैलेंस फ़िलहाल ज़बर्दस्त नज़र आ रहा है और
स्टीवन स्मिथ की टीम इसका फ़ायदा उठाकर सपनों का सफ़र कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया टीम, स्टीव स्मिथ, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट रैंकिंग, ब्रैंडन मैक्कलम, Australia Team, Steve Smith, Test Cricket, Test Ranking, Brendon McCullum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com