- ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
- ट्रेविस हेड ने 69 गेंदों में 123 रन बनाकर एशेज के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया.
- यह शतक टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया सबसे तेज शतक है.
Travis Head World Record, Australia vs England 1st Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में हुए एशेज सीरीज के पहले मैच का रिजल्ट सिर्फ दो दिनों में आ गया. शानिवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 205 का लक्ष्य हासिल किया. ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में 83 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और चार छक्कों के दम पर 123 रन बनाए. हेड की यह पारी निर्णायक साबित हुई. वहीं इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने एक ऐसा कारनामा किया, जो इससे पहले टेस्ट में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
ट्रेविस हेड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड ने 69 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. जबकि टेस्ट में ओपनर के द्वारा संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है. वहीं यह चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है. हेड ने अपने शतक के दौरान 12 चौके और चार छक्के लगाए.
1921 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने निर्णायक पारी खेलते हुए मैच को पूरी तरह से पलट दिया. हेड अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर हावी रहे. उस्मान ख्वाजा के घायल होने पर पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविड हेड ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के "बैजबॉल" के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ने टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी की और टेस्ट में 7 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. हेड ने सिर्फ 69 गेंदों में शतक जड़ दिया. हेड की पारी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसे ऑउट ऑफ द वर्ल्ड बताया.
पर्थ टेस्ट में पांच सेशन में ही तीन पारियां समाप्त हुई. तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा. 113 ओवरों में 468 रन पर 30 विकेट गिरे. पहले दिन स्टंप्स तक 19 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके. जबकि दूसरे दिन टी ब्रेक तक 11 विकेट गिर चुके थे.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था. हेड ने 83 गेंदों में 123 रन बनाए. मैदान के सभी हिस्सों में बाउंड्री लगाई. 1921 के बाद यह पहली बार है कि एशेज टेस्ट दो दिनों में समाप्त हुआ हो. टीम को जीत दिलाने की कोशिश में हेड कैच आउट हुए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ 13 रन दूर थी. मार्नस लाबुशेन ने छक्का लगाकर स्कोर बराबर किया और जब ऑस्ट्रेलिया 205-2 पर पहुंच गया तो वह 51 रन बनाकर नाबाद थे.
इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम "थोड़ी हैरान" थी और उन्होंने हेड की पारी को "अभूतपूर्व" बताया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने घर पर घरेलू एशेज टेस्ट में अपने अजेय क्रम को 16 तक बढ़ा दिया है. इंग्लैंड ने 2010-11 सीरीज जीतने के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं