ब्लड कैंसर के इलाज की एक नई उम्मीद जगी है. ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने कैंसर सेल्स को मारने के लिए एक नया उपाय ढूंढ़ा. सिन्हुआ के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में रिसर्चर्स ने एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया (एएमएल) में कैंसर सेल्स को मारने का एक नया तरीका खोज निकाला. यह ब्लड कैंसर के सबसे खतरनाक और मुश्किल इलाज में से एक है.
सिन्हुआ के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चरों की टीम ने पाया कि एएमएल सेल्स, खासकर स्टेम सेल्स जो रिलैप्स को बढ़ावा देते हैं, जिंदा रहने और बढ़ते रहने के लिए हीम नाम के एक आम मॉलिक्यूल पर निर्भर रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पीटर मैककैलम कैंसर सेंटर ने गुरुवार को इस संबंध में एक बयान भी जारी किया.
सेल में पब्लिश हुई और कई ऑस्ट्रेलियन रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर की गई रिसर्च के लीड ऑथर लुईस ने कहा, "हमने एएमएल सेल्स में एक बेसिक कमजोरी का पता लगाया है. इससे नई थेरेपी के रास्ते खुलते हैं जो शायद ज्यादा पावरफुल और लंबे समय तक चलने वाली हैं."
रिसर्चर्स ने कहा कि हर साल, लगभग 900 ऑस्ट्रेलियन लोगों में एएमएल का पता चलता है, जिनमें से आधे ठीक होने के बाद फिर से बीमारी की चपेट में आ जाते हैं और दोबारा बीमारी की चपेट में आए मरीजों के लिए औसत सर्वाइवल चार से छह महीने के बीच होता है.
बयान में कहा गया कि स्टडी में इलाज के असर को बढ़ाने के लिए हीम-ब्लॉकिंग स्ट्रेटेजी के साथ मिलाने के लिए एक्स्ट्रा मेटाबोलिक पाथवे की भी पहचान की गई है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं