
India vs South Africa: डेविड मिलर (David Miller) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ग्रुप 2 मैच में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार पारी खेली, जिससे टेम्बा बावुमा की टीम ने भारत पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. पर्थ में खेले गए मैच (IND vs SA) में मिलर 59 रन बनाकर नाबाद रहे और प्रोटियाज ने 19.4 ओवर में पांच विकेट शेष रहते हुए 134 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ग्रुप 2 के अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. मिलर की 46 गेंद की पारी में तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे.
हालांकि, भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के पास उस पारी को कम करने का एक बड़ा मौका था. वह मिलर के रन आउट कर पहले पवेलियन भेज सकते थे. दरअसल अश्विन के ओवर में वो नॉन-स्ट्राइकर छोर से आगे निकल आए थे.
मैच के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत के स्पिनर ने मिलर को आगाह किया कि वह गेंद फेंकने से पहले ज्यादा आगे न आए. ICC ने कैप्शन के साथ घटना का एक वीडियो पोस्ट किया. "'सुनिश्चित करें कि आप पीछे हैं!'"
मैच की बात करें तो एडेन मार्कराम (Aiden Markram) और मिलर के शानदार अर्धशतकों ने दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद की. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों में पांच अंक और दो जीत के साथ तालिका में टॉप पर है. भारत चार अंक और तीन में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (68 रन) बल्लेबाजी में एकमात्र स्टार थे. हालाँकि भारत ने भी दक्षिण अफ्रीका को 24/3 पर परेशानी में डाल दिया था, लेकिन मिलर (59*) और मार्कराम (52) ने उन्हें दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
134 रनों का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक (1) और रिले रोसौव (0) को एक ही ओवर में आउट किया. गेंदबाज ने अपने पहले ओवर की पहली तीन गेंदों में दोनों को आउट कर प्रोटियाज को 3/2 के स्कोर पर खड़ा कर दिया था.
* BAN vs ZIM मैच की आखिरी गेंद पर हुआ ‘नो-बॉल ड्रामा', जिम्बाब्वे स्टार ने बताया बहुत अजीब
* VIDEO: “इंडिया भी कोई तीस मार खान नहीं है..”, पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने भारत के लिए कहा
वसीम अकरम का खुलासा - "मैं कोकीन का था आदी"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं