बॉक्स ऑफिस पर जहां आजकल फिल्मों का सफर तीन दिन में खत्म हो जा रहा है. वहीं धुरंधर ऐसी मील का पत्थर बनी हुई है कि इसे 40 दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नोट बरसने बंद ही नहीं हो रहे हैं. इस तरह रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' बॉलीवुड में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. अब यह छठे हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म बन गई है. जियो स्टूडियोज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया, जिसमें बताया गया कि 39 दिन में भारत में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 860.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि 40वें दिन 2.90 करोड़ की कमाई हुई. कुल मिलाकर, फिल्म ने 863 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह दिन 40 की सबसे ऊंची कमाई का रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें: कसम सिनेमा की ओटीटी पर कतई मिस मत करिएगा 'अखंडा 2: तांडवम', जानें क्यों
हिंदी सिनेमा की सरताज बनी धुरंधर
धुरंधर पहले ही सभी समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का ताज पहन चुकी है. धुरंधर अब भी थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने असाधारण सफर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ रही है. 40वें दिन (मंगलवार) को भारत में इसने 2.90 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जो हिंदी फिल्मों के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दिन 40वें दिन का कलेक्शन है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस (वीकली कलेक्शन):
वीक 1: 218.00 करोड़
वीक 2: 261.50 करोड़
वीक 3: 189.30 करोड़
वीक 4: ₹115.70 करोड़
वीक 5: 56.35 करोड़
छठा वीकेंड: 16.55 करोड़
दिन 39 (सोमवार): 2.70 करोड़
दिन 40 (मंगलवार): 2.90 करोड़
इंडिया टोटल नेट कलेक्शन (40 दिन): 863.00 करोड़
5 दिसंबर से 13 जनवरी तक
फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और शुरू से ही इसने तहलका मचा दिया. निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म एक पीरियड स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह एक रॉ एजेंट हमजा अली मजारी के रोल में हैं. फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और इमोशंस का शानदार मिश्रण है, जो दर्शकों को बांधे रखता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे हैं, जिन्होंने अच्छा काम किया है.
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'धुरंधर' अब 900 करोड़ नेट क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन सकती है. सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह फिल्म को लेकर चरम पर है. कुछ यूजर्स ने तो 'धुरंधर 2' का इतंजार शुरू कर दिया है. कई फैन्स जियो स्टूडियो के ऑफिशल एक्स एकाउंट पर धुरंधर के दुनियाभर में 1300 करोड़ पार करने वाले पोस्टर की डिमांड भी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं