विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

अनिल कुंबले ने विराट कोहली और एमएस धोनी को सराहा, कहा-विराट में आया बदलाव बेहतरीन है

अनिल कुंबले ने विराट कोहली और एमएस धोनी को सराहा, कहा-विराट में आया बदलाव बेहतरीन है
अनिल कुंबले ने विराट कोहली के खेल के प्रति जज्‍बे की सराहना की है (फाइल फोटो)
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली में बतौर खिलाड़ी आए बदलाव की प्रशंसा की है. कुंबले ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्‍तान कोहली में 19 साल के खिलाड़ी के बाद मौजूदा समय में आया बदलाव बेहतरीन है. उन्‍होंने यह बात वकोला में एक कार्यक्रम में कही. दौरान कुंबले ने कहा, ‘विराट कोहली, बेहतरीन. मुझे लगता है कि उसके बारे में बताने के लिए एक शब्द काफी कम है. मैंने उसे 19 साल के खिलाड़ी से विकास करते हुए देखा है जो कप्तान के रूप में (अंडर 19) वर्ल्‍डकप जीतने के बाद पहली बार रायल चैलेंजर्स (बेंगलुरू) से जुड़ा था, अगर आप आज का बदलाव देखें तो यह बेहतरीन है. उसके जैसा जज्बा, प्रेरणा और प्रतिबद्धता देखना बेहतरीन है.’ टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट चटकाने वाले इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कप्तानी क्षमता के लिए महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी की जिनके मार्गदर्शन में भारत ने दो वर्ल्‍डकप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीती. गौरतलब है कि कुंबले के नाम पर पाकिस्‍तान के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज है. उन्‍होंने दिल्‍ली टेस्‍ट में यह कारनामा करके इंग्‍लैंड के जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

कुंबले ने कहा, ‘और ऐसा ही धोनी के साथ है, रांची से आकर, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कोई रांची से आकर देश का नेतृत्व करेगा. जिस तरह उसने टीम की अगुआई की, कप्तान के रूप में 10 साल, यह बेहद मुश्किल था लेकिन 10 साल तक भारतीय कप्तान बनना ऐसी चीज थी जिसके बारे में नहीं सुना गया था और उसने जिस तरह टीम के कप्तान के रूप में समय बिताया उसे सलाम है. वह खेल का परफेक्‍ट दूत है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, विराट कोहली, एमएस धोनी, तारीफ, Anil Kumble, Virat Kohli, MS Dhoni