विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

गिलक्रिस्ट ने पाक से हार पर इंडियन फैन्स को दी नसीहत, धोनी की टीम में जगह को लेकर यह कहा...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली. उसके बाद टीम के फैन्स काफी दुखी थे.

गिलक्रिस्ट ने पाक से हार पर इंडियन फैन्स को दी नसीहत, धोनी की टीम में जगह को लेकर यह कहा...
एडम गिलक्रिस्ट धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली. उसके बाद टीम के फैन्स काफी दुखी थे. हालांकि ज्यादातर भारतीय फैन्स ने काफी संयमित प्रतिक्रिया दी, लेकिन कुछ फैन्स एग्रेसिव नजर आए और टीम को आड़े हाथों लिया. अब टीम इंडिया के बचाव में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट उतर आए हैं. उन्होंने भारतीय फैन्स को नसीहत दी है. गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की उपयोगिता और 2019 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में स्थान को लेकर भी टिपण्णी की...

गिलक्रिस्ट ने कहा कि पिछले रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया का दिन खराब था, जबकि पाकिस्तानी टीम ने शानदार खेल दिखाया. ऐसे में भारतीय फैन्स को इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. वैसे भी टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया. बस फाइनल में ही चूक गई. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे. हालांकि पाकिस्तान ने टीम इंडिया को फाइनल में 180 रन से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था.

गिलक्रिस्ट इन दिनों ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा दूत के रूप में भारत आए हैं. उन्होंने कहा, 'मैच से पहले मैं भारत का पक्ष ले रहा था, लेकिन क्रिकेट के छोटे प्रारूप में जब दो टीमें आपस में भिड़ती हैं, तो कोई भी किसी को हरा सकता है. मेरा फैन्स से केवल यही अनुरोध है कि वह इसे अधिक तूल नहीं दें. पाकिस्तान ने बहुत अच्छा खेल दिखाया था.'

धोनी के रिप्लेसमेंट को लेकर यह कहा...
गिलक्रिस्ट ने इस अवसर पर टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड 2019 की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की और कहा कि इसमें अभी काफी समय है, लेकिन अधिकतर देशों ने इस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. इस बीच जब उनसे धोनी की टीम में उपयोगिता और रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हालांकि धोनी अपने बारे में खुद फैसला ले सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'टीम संयोजन तैयार करने के लिए अभी काफी समय है. भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. धोनी अनुभवी क्रिकेटर हैं. खेलना है या नहीं, यह फैसला वही कर सकते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com