
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि भारत या यूं कहें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), को विश्व क्रिकेट में "लाड़-प्यार " मिलता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक चर्चा के दौरान जब एंकर मोहम्मद हफीज से सवाल करते हैं तो हफीज कहते हैं कि हमारे यहां जो सबसे लाडला बेटा या संतान होती है, उसको लाड़ प्यार ज्यादा किया जाता है, उसको ज़्यादा दुलार (चूमा) किया जाता है. और इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस समय इंडिया विश्व क्रिकेट में सबसे लाडला देश है. क्योंकि जहां पर द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम जाती है. वहां पैसा ही पैसा बरसता है. इस पर एंकर ने पूछा कि वो अच्छा खेलते हैं इसलिए लाडले हैं या कोई और बात है. इस पर हफीज ने कहा कि दूसरा कारण है.
Laadla 😍 pic.twitter.com/V48JqojFmc
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 2, 2022
इससे पहले भी आपको बता दें कि हाल ही में हांगकांग के खिलाफ़ मैच के बाद हफीज़ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कमज़ोर, थका हुआ और भ्रमित बताया था. हफीज ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा काफ़ी दबाव महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि मैंने जिस तरह से रोहित शर्मा को एक दबंग अंदाज़ में खेलते हुए देखा है. वैसा कुछ यहां नज़र नहीं आ रहा है.
"आप नहीं खेले, अच्छा लगा", शाहीन शाह आफरीदी से भारतीय फैन की बातचीत का Video हुआ वायरल
विराट कोहली की पोस्ट पर डेविड वॉर्नर ने किया कॉमेंट, तो अनुष्का को लेकर भिड़ गए फैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं