Asia Cup IND vs PAK: आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Aakash Chopra on IND v PAK Playing XI: बता दें कि आकाश चोपड़ा ने भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI में शमी, सिराज, कुलदीप यादव और गिल जैसे सितारों को शामिल नही किया है. 

Asia Cup IND vs PAK: आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Asia Cup IND vs PAK: आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI

Aakash Chopra on IND v PAK Playing XI:एशिया कप  (Asia Cup IND vs PAK) में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच का क्रेज फैन्स के बीच चरम पर रहता है. वहीं, पाकिस्तान और भारत की प्लेइंग इलेवन (India- Pakistan Playing XI) क्या होगी, इसको भी लेकर फैन्स और क्रिकेट के पूर्व दिग्गज इसपर चर्चा कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान और भारत के बीच मैच से पहले पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI का ऐलान किया है. 

कोहली vs अफरीदी, रोहित vs हारिस रऊफ, बाबर vs कुलदीप, IND vs PAK मैच में दिखेगा विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच

वर्तमान में कमेंट्री में अपना जलवा बिखेरने वाले आकाश चोपड़ा ने  रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है.  इसके अलावा भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI में चोपड़ा जी ने नंबर 2 पर फखर जमां और नंबर 3 पर विराट कोहली को जगह दी है. इसके अलावा नंबर 4 आकाश की पसंद बाबर आजम बने हैं. वहीं, रिजवान को आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है. 


बता दें कि खुद के द्वारा चुनी गई भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI में आकाश चोपड़ा हार्दिक पंड्या और पाकिस्तानी क्रिकेटर के 'चाचा' इफ्तिखार अहमद को लेकर कंफ्यूज नजर आए हैं. अपनी प्लेइंग इलेवन में आकाश ने दोनों में से किसी एक को रखने की बात कही है. इसके अलावा जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया  है.  

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में आकाश चोपड़ा की पसंद स्पिनर के तौर पर शादाब खान बने हैं तो वहीं तेज गेंदबाज के लिए पूर्व भारतीय ओपनर ने शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और जसप्रीत बुमराह को भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI में जगह दी है. बता दें कि आकाश चोपड़ा ने भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग XI में शमी, सिराज, कुलदीप यादव और गिल जैसे सितारों को शामिल नही किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आकाश चोपड़ा ने चुना भारत-पाकिस्तान संयुक्त XI
रोहित शर्मा (कप्तान), फखर जमां, विराट कोहली, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हार्दिक या फिर इफ्तिखार अहमद, रवींद्र जडेजा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और हारिस रऊफ