कोहली vs अफरीदी, रोहित vs हारिस रऊफ, बाबर vs कुलदीप, IND vs PAK मैच में दिखेगा विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच

India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जब कभी भी होता है तो रोमांच चरम पर होता है. अब एक बार फिर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला 2 सितंबर को होने वाला है.

कोहली vs अफरीदी, रोहित vs हारिस रऊफ, बाबर vs कुलदीप, IND vs PAK मैच में दिखेगा विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच

Asia Cup India Vs Pakistan: विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला 2 सितंबर को होने वाला है. फैन्स इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं. खासकर क्रिकेट फैन्स कोहली और शाहीन अफरीदी के बीच जंग को देखने की लालसा लिए हुए हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा पर भी सबकी नजर  है. बता दें कि इस समय पाकिस्तानी क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला  पूर्ण रूप से गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच होने वाला है. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके बीच इस महामुकाबले में टक्कर होने वाला है. 

विराट कोहली vs शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ (Virat kohli vs Shaheen Afridi) 
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तनी गेंदबाजों के खिलाफ कोहली किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. इस मैच में यकीनन कोहली के सामने अफरीदी और रऊफ पूरे दम खम के साथ गेंदबाजी करेंगे. वहीं वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से फिर से तूफान मचाने की कोशिश करेंगे. हाल के समय में शाहीन और रऊफ ने अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में भूचाल लाया हुआ है. ऐसे में यकीनन कोहली के सामने अफरीदी और रऊफ एक बड़ी चुनौती होंगे. यदि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जम गए तो फिर भारत की जीत पक्की हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर इन गेंदबाजों ने कमाल कर दिा तो भिर भारत के लिए मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा. 


रोहित शर्मा vs शाहीन अफरीदी (Rohit Sharma vs Shaheen Afridi)
रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जब बल्लबेाज रोहित हों और गेंदबाज अफरीदी हो तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता है. बता दें कि अफरीदी पहले ही ओवर में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मैच में भी शाहीन ने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए थे. अब भारत के खिलाफ भी शाहीन अपने इस सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे. दूसरी ओर रोहित पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने की भरपूर कोशिश करेंगे. रोहित और शाहीन के बीच वनडे में कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. वनडे में शाहीन ने रोहित के खिलाफ 19 गेंद का सामना किया है और कुल 18 रन बनाए हैं. बता दें कि 2021 के टी-20 विश्व कप में रोहित को शाहीन ने अपने पहले ही ओवर में आउट करने में सफलता पाई थी. 

कुलदीप  यादव vs बाबर आजम (Kuldeep Yadav vs Babar Azam)
पाकिस्तान और भारत के बीच मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को जल्द आउट करने की हर संभव कोशिश करेंगे. क्योंकि दोनों बल्लेबाज एक बार क्रीज पर जम गए तो फिर भारत के लिए मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि एशिया कप के पहले मैच में बाबर ने शतक लगाकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. बाबर इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में बाबर को आउट करने की रणनीति टीम मैनेजमेंट अभी से बना रही है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव काफी अहम होंगे. कुलदीप के सामने बाबर असहज नजर आते हैं.  2019 वर्ल्ड कप में  कुलदीप ने बाबर को बोल्ड किया था, उस गेंद की चर्चा अबतक हो रही है. इसके अलावा कुलदीप ने बाबर को 2018 के एशिया कप में भी बोल्ड किया था. अब एशिया कप 2023 में एक बार फिर बाबर और कुलदीप के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जसप्रीत बुमराह vs पाकिस्तानी बल्लेबाज
बुमराह की वापसी से यकीनन भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी मजबूत हुई है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह से काफी उम्मीद होगी. बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के भी सबसे बड़े गेंदबाज हैं. ऐसे में यकीनन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह यदि कमाल की गेंदबाजी करने में सफल रहे तो भारत के लिए मैच जीतना आसान हो जाएगा.