विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

INDvsWI : राहुल द्रविड़ ने कहा, अब टीम इंडिया के इस युवा को बड़ी जिम्मेदारी देने का वक्त आ गया है...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया भले ही खिताब का बचाव नहीं कर पाई, लेकिन उसने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई है.

INDvsWI : राहुल द्रविड़ ने कहा, अब टीम इंडिया के इस युवा को बड़ी जिम्मेदारी देने का वक्त आ गया है...
केदार जाधव ने चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था, बल्ले से उनको उतना मौका नहीं मिला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केदार जाधव ने पिछले कुछ समय में काफी प्रभावित किया है
विंडीज दौरे पर प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर सबकी नजर रहेगी
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जूनियर टीम (अंडर-19) के कोच हैं
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया भले ही खिताब का बचाव नहीं कर पाई, लेकिन उसने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई है. इस टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है. इसमें विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत, चाइनामैन कुलदीप यादव को जगह मिली है, हालांकि इन दोनों को खेलने का मौका मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल हम बात टीम के दो अन्य युवा क्रिकेटरों की करते हैं, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. ये क्रिकेटर हैं केदार जाधव और हार्दिक पांड्या. टीम इंडिया की 'दीवार' रहे पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करते हुए इनकी भूमिकाओं को लेकर अपनी राय रखी है...

पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया को विंडीज दौरे पर प्लेइंग इलेवन में कुछ नए प्रयोग करने चाहिए, क्योंकि जाधव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें नई भूमिका दी जानी चाहिए...

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'अगर केदार टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं तो उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वह नंबर-6 पर अपने आपको छुपा रहे हैं. उन्हें चौथे नंबर की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और देखना चाहिए कि वह क्या कर सकते हैं."

अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच राहुल ने चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका देने को भी कहा है. साथ ही हार्दिक पांड्या की सराहना करते हुए कहा है कि टीम को उनका उपयोग संभलकर करना होगा. ऐसे में जाधव को नई जिम्मेदारी उठानी होगी.

द्रविड़ ने कहा, 'अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अच्छी बात होगी, नहीं तो फिर किसी और स्थान पर खिलाना चाहिए. जब आपके पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है जिसे भारत को बचाने की जरूरत है, ऐसे में केदार जाधव का नीचे बल्लेबाजी करना अच्छा नहीं है.'

टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश हार्दिक पर खत्म होती दिख रही है. ऐसे में द्रविड़ चाहते हैं कि हार्दिक को निखारा जाए, जिससे भविष्य में टीम उन पर निर्भर रह सके. गौरतलब है कि टीम इंडिया को एमएस धोनी की जगह पर नंबर पांच और छह के लिए फिनिशर की जरूरत है, जो पांड्या के रूप में हो सकती है.

द्रविड़ ने कहा, 'पांड्या गेंदबाजी भी कर रहे हैं. उन्हें कुछ मैचों में चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत है ताकि वह अपने आपको बेहतर कर सकें और ऐसे ऑलराउंडर बन सकें जो भारत के लिए उपयोगी हो.'

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी. द्रविड़ चाहते हैं कि इस दौरे पर टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को मौका दे.

द्रविड़ ने कहा है, 'उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी फुल स्ट्रेंथ वाली टीम भेजने का फैसला किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस दौर पर प्लेइंग इलेवन में प्रयोग करेंगे और खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देंगे.'
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com