विज्ञापन

Budget 2024 में कैपिटल गेन टैक्स में अहम बदलाव, शेयरों की खरीद-बिक्री पर क्या होगा असर?

Capital gains tax on share sale: अब निवेशकों को 12 महीने से ज्यादा समय तक होल्ड किए गए शेयरों को बेचने पर हुए मुनाफे पर 12.5 प्रतिशत टैक्स देना होगा.

Budget 2024 में कैपिटल गेन टैक्स में अहम बदलाव, शेयरों की खरीद-बिक्री पर क्या होगा असर?
Taxation of Income Earned from Selling Shares: बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है
मुंबई:

आम बजट 2024 (Union Budget 2024) में कैपिटल गेन पर टैक्स में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इसका असर सीधे तौर पर निवेशकों को होने वाले मुनाफे पर पड़ेगा. बजट में दिए गए प्रस्ताव के अनुसार, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (Short-term Capital Gains Tax) बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि पहले 15 प्रतिशत था. यानी अब कोई भी निवेशक 12 महीने से पहले किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयरों को बेचकर मुनाफा कमाता है तो उसे मुनाफे पर 20 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना है.

शेयरों से हुए मुनाफे पर 12.5 प्रतिशत देना होगा टैक्स

बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है.अब निवेशकों को 12 महीने से ज्यादा समय तक होल्ड किए गए शेयरों को बेचने पर हुए मुनाफे पर 12.5 प्रतिशत टैक्स देना होगा.

सरकार ने टैक्स में मामूली इजाफा करने के साथ निवेशकों को राहत भी दी है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में मिलने वाली टैक्स छूट(Capital Gains Tax Liability) को अब बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया गया है, जो कि पहले 1 लाख रुपये थी.

फ्यूचर और ऑप्शन पर एसटीटी को बढ़ाने का ऐलान

फ्यूचर और ऑप्शन पर लगने वाली सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी) को बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत और 0.1 प्रतिशत कर दिया गया है. डेरिवेटिव सेगमेंट में ऑप्शन को सेल पर विक्रेता की ओर से 0.0625 प्रतिशत एसटीटी अदा किया जाएगा. वहीं, इस पर 0.125 प्रतिशत एसटीटी ऑप्शन खरीदार की ओर से दिया जाएगा.

स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर 75,000 रुपये  

फाइनेंस बिल के मुताबिक, नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी. सरकार ने पर्सनल टैक्स के मोर्चे पर भी जनता को राहत दी है. नई टैक्स रेजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स को 10 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 50,000 रुपये थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
RBI ने नवी फिनसर्व, DMI फाइनेंस और 2 अन्य NBFC पर की सख्त कार्रवाई, लोन मंजूरी और वितरण पर लगाई रोक
Budget 2024 में कैपिटल गेन टैक्स में अहम बदलाव, शेयरों की खरीद-बिक्री पर क्या होगा असर?
फॉक्सकॉन इंडिया का बिजनेस बढ़कर 10 अरब डॉलर हुआ, एप्पल इंडिया के ऑपरेशन की वैल्यू 23 अरब डॉलर के पार
Next Article
फॉक्सकॉन इंडिया का बिजनेस बढ़कर 10 अरब डॉलर हुआ, एप्पल इंडिया के ऑपरेशन की वैल्यू 23 अरब डॉलर के पार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com