Edited by अंजलि कर्मकार, Women's Reservation Bill: मोदी सरकार ने नए संसद भवन की पहली कार्यवाही में लोकसभा में मंगलवार को 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' पेश किया. बुधवार को ये निचले सदन से पास हो गया. गुरुवार को राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया. महिला आरक्षण पारित कराने के लिए पिछले 27 साल में मौजूदा सरकार समेत 4 सरकारों की ये 11वीं कोशिश है.