दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है तो क्या दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी. अगर दिल्ली में फैक्ट्री नहीं है तो क्या जिस राज्य में हैं, वो नहीं देंगे. अगर कोई राज्य दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन रोक लें तो मैं केंद्र में फोन उठाकर किससे बात करूं.
कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई की उपलब्धता बढ़ाने के तरीकों और साधन पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि दस राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे, जो कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और राजस्थान शामिल हैं.
India Coronavirus Cases Updates: भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,730 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 62 लाख पार कर 1,62,63,695 हो गई है. इसी अवधि में देशभर में 2,263 मरीज़ों की मौत हुई, और यह भी एक दिन में कोरोनावायरस से हुई मौतों की अब तक की सबसे बड़ी तादाद है. इसके साथ ही देश में इस रोग से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,86,920 हो गई है.
दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से शामिल गंगाराम अस्पताल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में यहां भर्ती 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है और अस्पताल ऑक्सीजन शॉर्टेज से जूझ रहा है.
Delhi Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना संक्रमण से 306 लोगों की मौत हो गई जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में यहां मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 26,169 नए मामले सामने आए.
कोरोना के केसों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के मद्दनेजर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार पर रोक लगा दी है. यही नहीं जनसभाओं में केवल 500 लोगों को इजाजत होगी.कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते समुचित कदम उठाने के आदेश के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है.
Maharashtra Coronavirus Updates: तमाम पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में आता नहीं दिख रहा. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन राज्य में 67 हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए. गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 67,013 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,94,840 हो गई.
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एयरलाइन कंपनी Emirates ने शनिवार से दुबई से भारत की उड़ानें 10 दिन के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी ANI की ओर यह जानकारी दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक के चलते शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे.
1 मई से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, इसके लिए 28 अप्रैल से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा.
केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही एक सुनवाई में कहा कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में केंद्रीय सचिवों से बात क्यों नहीं की? जब दिल्ली सरकार को अस्पतालों से सूचना मिली तो केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए थी. केंद्र ने कहा कि दिल्ली सरकार को अस्पतालों की लिस्ट देनी चाहिए.
देश में कोरोना के हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चिंता जताई है. शीर्ष अदालत के चीफ जस्टिस ने कहा कि देश में कोविड से हालात नेशनल इमरजेंसी जैसे हो गए हैं.
New Coronavirus Cases: अप्रैल माह में कोरोना के बढ़ते प्रकोप का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महीने के पहले 22 दिन में कुल मिलाकर 37,81,630 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और अप्रैल में अब तक कुल 22,189 लोगों की कोविड की वजह से मृत्यु हुई है. वैसे, यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं. इसके अलावा, डेढ़ लाख से ज़्यादा केस सामने आते हुए सोमवार को लगातार 12वां दिन है, और लगातार 16वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस सामने आए.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 24,638 नए संक्रमित मिले जबकि 249 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 9,30,179 हो गया जबकि मृतक संख्या 12,887 हो गई.
विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 25 तक सीमित कर दी गई है. यही नहीं, विवाह समारोह को सिर्फ दो घंटे तक की इजाजत है. इस नियम को तोडने वाले को 50 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा. सरकारी बस 50 फीसदी की क्षमता पर चलेगी और खड़े रहकर सफर करने पर रोक रहेगी.
देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को लेकर हाईकोर्ट के जजों ने केंद्र सरकार के रुख को लेकर सख्त टिप्पणी की. HC ने कहा कि सरकार आखिर वास्तविक हालात पर जाग क्यों नहीं रही. सरकार जमीनी हकीकत को लेकर इतनी बेखबर क्यों है? आप ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को इस तरह मरने नहीं दे सकते.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आए हैँ. यही नहीं, कोरोना के कारण 24 घंटों में 568 लोगों की जान गई है, यह राज्य में एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते फ्रांस सरकार ने भारत से फ्रांस पहुंचने वालों लोगों को 10 दिन के लिए क्वारैन्टाइन करने का निर्णय लिया है. कोरोना की लहर को फैलने से रोकने के लिए फ्रांस ने यह फैसला लिया गया है.
महाराष्ट्र के नासिक में एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से से 24 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के कारण ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था को आधे घंटे तक रोकना पड़ा.
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन के दामों का ऐलान किया है. कंपनी के अनुसार राज्य सरकारें कोविशील्ड वैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज में खरीद पाएंगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपए देने होंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार को यह 150 रुपये प्रति डोज मिलती रहेगी. कंपनी ने इन दामों का ऐलान किया है.