लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में बीते कई महीने से लगे हुए हैं. अपने इन्हीं कोशिशों के बीच उन्होंने रविवार को जेडीयू के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कोई थर्ड फ्रंट नहीं होगा बल्कि जो भी होगा मेन फ्रंट होगा. सभी गैर बीजेपी दलों को एक साथ आना होगा.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि हम कुढ़नी में चुनाव हार गए तो बीजेपी वाले खूब चर्चा कर रहे हैं. लेकिन वो खुद दो-दो राज्यों में चुनाव हार गए तो उसकी चर्चा ही नहीं कर रहे. हम लोगों को उन लोगों से कोई मतलब नहीं है. 2024 में हम लोगों मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जीतेगें. हम थर्ड फ्रंट नहीं हमलोग मेन फ्रंट हैं.
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कोई थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि बीजेपी के ख़िलाफ़ एक फ्रंट होगा और सबको एक साथ आना होगा. pic.twitter.com/wIcS5LbSLl
— NDTV India (@ndtvindia) December 11, 2022
सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री और बीजेपी के ऊपर आरोप लगाया कि ये अपने सहियोगियों को हराने का काम करते हैं. विकास के काम में इनका कोई सहयोग होता हैं. कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने मीडिया के ऊपर भी अपना गुबार निकाला.
सीएम नीतीश ने कहा कि मीडिया अब आजाद नहीं रही. उसे जबरदस्ती कंट्रोल किया जा रहा है. वो (बीजेपी) जो कहते हैं उसे ही छापा जाता है. प्रेशर का माहौल बना दिया गया है. लेकिन उनसे पास तो सब रिकॉर्ड है. जब उन्हें मौका मिलेगा तो वो भी बता देंगे कि कैसे उन्हें कंट्रोल किया जाता था.
उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है. हमने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. समाज के हर तबके के लिए काम किया है. जनता को अधिकार है कि वो किसी को भी वोट दे.
यह भी पढ़ें -
-- सुखविंदर सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी सीएम
-- Exclusive :"अरविंद केजरीवाल ने बहुत नुकसान किया"-गुजरात चुनाव में हार पर बोले गहलोत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं