
STF Raid at Ritlal Yadav House: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दानापुर के दबंग राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर STF और पटना पुलिस की छापेमारी हो रही है. इस छापेमारी को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान रीतलाल यादव के ठिकानों के आस-पास मौजूद है. मालूम हो कि रीतलाल यादव की पहचान बाहुबली नेता की है. पहले से भी उनपर कई आपराधिक मामले दर्ज है.
रीतलाल के ठिकानों के आसपास कई थानों की फोर्स मौजूद
रीतलाल यादव के ठिकानों पर हो रही यह कार्रवाई सिटी एसपी पश्चिमी आर एस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की जा रही है. छापेमारी में भारी संख्या में बिहार पुलिस और एसटीएफ के जवानों की तैनाती की गई है.

दानापुर स्थित आवास के साथ-साथ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी दानापुर के कोथवा स्थित रीतलाल यादव के आवास के साथ-साथ अभियंता नगर स्थित उनके अन्य ठिकानों पर भी की जा रही है. मौके पर कई थानों की पुलिस, एसडीपीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं.
रीतलाल के आवास को चारों ओर से घेरने के बाद शुरू हुई छापेमारी
बताया गया कि दानापुर के कोथवां इलाके में शुक्रवार को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजद विधायक रीतलाल यादव के आवास को चारों ओर से घेरने के बाद इस कार्रवाई को शुरू किया. जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी शामिल रही.
आसमान से भी निगरानी, ड्रोन से रखी गई नजर
छापेमारी के दौरान जमीन के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी की गई. पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी, जिससे किसी भी गतिविधि पर बारीकी से निगरानी रखी जा सके. इस छापेमारी से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह और चर्चा है. सभी की नजरें अब पुलिस के अगले कदम पर टिकी हैं.

सिटी एसपी ने बताया- रीतलाल यादव के ठिकानों पर क्यों हो रही रेड
सिटी एसपी पश्चिमी आर एस सरथ ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिस पर न्यायालय से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी फिलहाल जारी है और पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.
(दानापुर से गौरव कुमार की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं