
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है. लेकिन जारी तनाव को देखते हुए सभी विभाग को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा गया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे रहने के कारण सीमांचल को रेड ज़ोन में रखा गया है. शनिवार को खुद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को एहतियात बरतने का निर्देश दिया. इसी क्रम में कटिहार रेल मंडल के द्वारा भी एहतियातन सघन अभियान चलाया जा रहा है. ख़ुद रेल एसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर और ट्रेनों में समय-समय पर सघन अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है. तलाशी में रेलवे सुरक्षा बल समेत डॉग स्क्वायड , मेटल डिटेक्टर और स्कैनर की भी सहायता ली जा रही है.
जांच के क्रम में स्टेशन परिसर में यात्री भी सहयोग करते देखें गए. रेल एसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि कटिहार रेलवे स्टेशन समेत सभी सीमावर्ती वाले रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की संदेह उतपन्न पर त्वरित कारवाई किया जा सकें. बता दें राज्य की नेपाल से लगी लंबी सीमा है, जो कहीं-कहीं से खुली है. इसका उपयोग अक्सर अन्य देशों के घुसपैठिये भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए करते रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं