
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही इस पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार को लेकर अटकलों को दौर शुरू हो गया है. मीडिया के एक वर्ग में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम को लेकर भी चर्चाए हैं, हालांकि सीएम ने संवाददाताओं को बात करते हुए इस बारे में स्थिति स्पष्ट की. इस बारे में पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा, " यह अंदरूनी बातचीत है. ये तो होगा, तभी सामने आएगा न . अभी तो किसी चीज के बारे में कोई बात आई नहीं है कि कौन कैंडिडेट होंगे, किस तरफ से कौन कैंडिडेट होगा." जब यह बताया गया कि बिहार का विपक्ष आपको कैंडिडेट के रूप में मानता है तो नीतीश ने जवाब दिया, "क्षमा करिए...इसको मत छापिए. न मेरी कोई इच्छा है. कौन क्या बोलता रहता है, कितने महीने से बात चल रही है? कभी कुछ चला देता है, कभी कुछ चला देता है. हम लोगों की कोई दिलचस्पी इन सब चीजों में नहीं है. हम यह बात पहले भी कह चुके हैं. हमको बीच में लाकर ऐसी बातें मत पूछा करिए. " बातचीत के दौरान नीतीश ने यह भी संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद के चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के उम्मीदवार का ही समर्थन करेंगे.
@NitishKumar से जब ये पूछा गया कि क्या आप राष्ट्रपति बनना चाहते हैं तो उनका जवाब था ना इच्छा हैं ना दिलचस्पी और इस सम्बंध में ख़बर ना छापने का भी आग्रह किया @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/RmSFH64o8C
— manish (@manishndtv) June 13, 2022
पिछले दो राष्ट्रपति चुनाव में अपने गठबंधन के सहयोगी के ख़िलाफ़ उम्मीदवार का समर्थन करने वाले @NitishKumar इस बार @narendramodi की पसंद उम्मीदवार का ही समर्थन करेंगे और उसका संकेत उन्होंने आज दे दिया@ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/Qm40FQJowk
— manish (@manishndtv) June 13, 2022
यह पूछने पर कि आपके मंत्रिमंडल से भी हाल ही में कुछ इस तरह के स्टेटमेंट आए हैं, नीतीश ने कहा-गलत कर दिया न. बेमतलब का. वह भी पूरा नहीं दिया. कोई मतलब नहीं है. यह सब पूछने का क्या मतलब है. अभी कुछ दिन बाद पता चलेगा. कौन, कहां से कैसे? राय विचार तो होगा न, अभी तो वह दौर भी नहीं आया है.गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होंगे और जरूरी होने पर 21 जुलाई को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदाताओं की कुल संख्या 4,809 होगी, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक शामिल हैं.
- ये भी पढ़ें -
* ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं